पाली. पाली जिले में बांगड़ कॉलेज सहित सभी सरकारी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. 27 अगस्त को सभी कॉलेजों में छात्रसंघ पदाधिकारियों के चुनाव होंगे. पाली के सबसे बड़ी बांगड़ कॉलेज की बात करें तो यहां अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा. दोनों ही बड़े संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी इस बार अपने खेमे से टूटकर बगावत पर उतरे कार्यकर्ताओं से जूझते नजर आ रहे हैं.
वहीं कॉलेज प्रशासन की बात करें तो कॉलेज प्रशासन ने इस बार चुनावी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी है. वहीं पुलिस प्रशासन ने किसी भी अनहोनी घटना को भांपते हुए बांगड़ कॉलेज को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर रखा है. हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की छात्रों के बीच झड़प जैसी घटनाएं सामने नहीं आई है. पाली शहर में बांगड़ कॉलेज के अलावा लॉ कॉलेज और कन्या महाविद्यालय में भी छात्र संघ चुनाव का जुनून साफ नजर आ रहा है. सभी उम्मीदवार अपना वोट बैंक निश्चित करने के लिए वोटरों के घर जाने से भी नहीं चूक रहे. वहीं कई जगहों पर छात्र नेताओं द्वारा वोटर्स के लिए भंडारे भी खुलवाए गए.
पढ़े- गहलोत के मंत्री ने राहुल गांधी के कश्मीर जाने पर मायावती के बयान को बताया मोदी का डर
हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से दावा है कि हर छात्रसंघ प्रत्याशी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. लेकिन, शहर के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे छात्रसंघ पदाधिकारियों के कार्यक्रमों पर कॉलेज प्रशासन की नजर दूर है. बांगड़ कॉलेज में होने वाली छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से मुस्तैद हैं. पुलिस प्रशासन ने बताया कि बांगड़ कॉलेज के सामने से गुजरने वाली रोड को मंगलवार को मतदान के समय पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. रास्ते को गांधी मूर्ति होकर डायवर्ट किया जाएगा. वहीं कॉलेज में उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास में कॉलेज की आईडी होगी.