पाली. शहर सहित जिलेभर में अब मानसून का असर फीका पड़ने लगा है. अब जिले में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी अलग-अलग क्षेत्रों में नजर आ रही है. हालांकि, बीते महीने की तरह लोगों को अब उमस से काफी निजात मिल चुकी है. इधर पाली के कुछ बांधों में पानी की आवक भी हुई है.
जल संसाधन विभाग की मानें तो अभी उस तरह की बारिश नहीं हुई है, जैसे हर साल होती है. जिसकी वजह से सभी बांधों में पानी की आवक नहीं हुई है. इधर ऊपरी क्षेत्र अरावली पर्वत माला और मेवाड़ क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते पाली का गोड़वाड़ क्षेत्र अब स्वर्ग बन चुका है. वहां पर कई झरने शुरू हो चुके हैं. पाली के रणकपुर क्षेत्र में स्थित नर्मदेश्वर महादेव के ऊपरी पहाड़ियों से बहने वाला धरना शुरू हो चुका है. इसके चलते इस झरने को देखने के लिए पर्यटक काफी संख्या में वन क्षेत्र में जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं : चाकसू: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में शोक की लहर
बता दें कि पाली में मानसून ने काफी देरी से सक्रियता दिखाई. इसके चलते पाली में अब मानसून की औसत बारिश की 78 फीसदी हुई बारिश हो पाई है. फिलहाल पाली में अभी पेयजल के लिए मानसून की एक अच्छी बारिश की जरूरत है.