पाली. शहर सहित जिले भर में सोमवार को मौसम में अचानक बदलाव आया. दोपहर तक जहां जिले भर में 40 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया. वहीं दोपहर 3 बजे बाद आसमान में काले बादल छा गए. कुछ ही समय में आंधी के साथ कई क्षेत्रों में बारिश शुरू हुई. बारिश होने से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली.
बता दें कि पिछले 4 दिनों से पाली में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था. इसके चलते गर्मी के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अचानक से हुए मौसम के इस बदलाव के बाद पाली में माहौल खुशनुमा हो चुका है.
ये पढ़ें: CORONA EFFECT: लॉकडाउन में रंगत खोता जा रहा है सोजत का मेहंदी उद्योग
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में अगले 3 से 4 दिन तक मौसम इसी प्रकार से रहने वाला है. पाली और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे, साथी तेज हवाएं भी चलेंगी. सोमवार दोपहर बाद बारिश होने के बाद तापमान 30 से 35 डिग्री तक दर्ज किया गया.