ETV Bharat / state

पाली में जोरदार बारिश, सड़कों पर भरा पानी - बारिश

पाली में जैतारण, रायपुर, मारवाड़ जंक्शन, देसूरी, सादड़ी, बाली, फालना, सुमेरपुर, सोजत, रोहट सहित कई क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है. वहीं सुबह तक मिली जानकारी के अनुसार पाली की जीवन रेखा कहलाने वाले जवाई बांध में एक फीट पानी की आवक हुई है.

पाली में जोरदार बारिश
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 6:41 PM IST

पाली. जिले में लंबे समय बाद में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर तक लगातार जारी रही. ऐसे में पाली के कई नदी और नाले उफान से बहने लगे.

पाली में जोरदार बारिश

पाली के जैतारण क्षेत्र की बात करें तो वहां के दो बांध पूरी तरह से ओवर फ्लो होकर बहने लगे हैं. वहीं अन्य क्षेत्रों में भी बारिश लगातार जारी है. पाली शहर की बात करें तो शनिवार रात से रविवार को भी पाली में बारिश झमाझम के रूप में जारी रही. ऐसे में कपड़ा उद्यमियों ने अपनी फैक्ट्रियों का रंगीन पानी नालों में बहाना शुरू कर दिया. जिससे शहर के कई बस्तियों की सड़कों पर रंगीन पानी इकट्ठा हो गया. इसका स्थानीय लोगों ने खासा विरोध किया और प्रशासन के सामने शिकायत भी की.

यह भी पढ़ें: रणकपुर बांध पर चार इंच से अधिक बारिश, बांध में जलस्तर पहुंचा 43 फीट

पाली में बरसात की स्थिति जांचने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के अनुसार शनिवार रात से पाली के जैतारण, रायपुर, मारवाड़ जंक्शन, देसूरी, सादड़ी, बाली, फालना, सुमेरपुर, सोजत, रोहट सहित कई क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है. वहीं सुबह तक मिली जानकारी के अनुसार पाली की जीवन रेखा कहलाने वाले जवाई बांध में एक फीट पानी की आवक हुई है. रायपुर में लूनी बांध में 10 फीट पानी की आवक हुई है. इसके साथ ही गजनीई बाद में भी पानी की आवक शुरू हो चुकी है.

पाली. जिले में लंबे समय बाद में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर तक लगातार जारी रही. ऐसे में पाली के कई नदी और नाले उफान से बहने लगे.

पाली में जोरदार बारिश

पाली के जैतारण क्षेत्र की बात करें तो वहां के दो बांध पूरी तरह से ओवर फ्लो होकर बहने लगे हैं. वहीं अन्य क्षेत्रों में भी बारिश लगातार जारी है. पाली शहर की बात करें तो शनिवार रात से रविवार को भी पाली में बारिश झमाझम के रूप में जारी रही. ऐसे में कपड़ा उद्यमियों ने अपनी फैक्ट्रियों का रंगीन पानी नालों में बहाना शुरू कर दिया. जिससे शहर के कई बस्तियों की सड़कों पर रंगीन पानी इकट्ठा हो गया. इसका स्थानीय लोगों ने खासा विरोध किया और प्रशासन के सामने शिकायत भी की.

यह भी पढ़ें: रणकपुर बांध पर चार इंच से अधिक बारिश, बांध में जलस्तर पहुंचा 43 फीट

पाली में बरसात की स्थिति जांचने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के अनुसार शनिवार रात से पाली के जैतारण, रायपुर, मारवाड़ जंक्शन, देसूरी, सादड़ी, बाली, फालना, सुमेरपुर, सोजत, रोहट सहित कई क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है. वहीं सुबह तक मिली जानकारी के अनुसार पाली की जीवन रेखा कहलाने वाले जवाई बांध में एक फीट पानी की आवक हुई है. रायपुर में लूनी बांध में 10 फीट पानी की आवक हुई है. इसके साथ ही गजनीई बाद में भी पानी की आवक शुरू हो चुकी है.

Intro:पाली. जिले में लंबे समय बाद में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर तक लगातार जारी रही। ऐसे में पाली के कई नदी और नाले उफान से बहने लगे। पाली के जैतारण क्षेत्र की बात करें तो वहां के दो बांध पूरी तरह से ओवर फ्लो होकर बहने लगे हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी बारिश लगातार जारी है। पाली शहर की बात करें तो शनिवार रात से रविवार को भी पाली में बारिश झमाझम के रूप में जारी रही। ऐसे में कपड़ा उद्यमियों ने अपनी फैक्ट्रियों का रंगीन पानी नालों में बहाना शुरू कर दिया। जिससे शहर के कई बस्तियों की सड़कों पर रंगीन पानी इकट्ठा हो गया। इसका स्थानीय लोगों ने खासा विरोध किया और प्रशासन के सामने शिकायत भी की।


Body:पाली में बरसात की स्थिति जांचने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के अनुसार शनिवार रात से पाली के जैतारण, रायपुर, मारवाड़ जंक्शन, देसूरी, सादड़ी, बाली, फालना, सुमेरपुर, सोजत, रोहट सहित कई क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है। वही सुबह तक मिली जानकारी के अनुसार पाली की जीवन रेखा कहलाने वाले जवाई बांध में एक फीट पानी की आवक हुई है। वहीं रायपुर में लूनी बांध में 10 फीट पानी की आवक हुई है। इसके साथ ही गजनीई बाद में भी पानी की आवक शुरू हो चुकी है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.