पाली. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से पीटीईटी परीक्षा रविवार को शहर के निजी व सरकारी स्कूलों में आयोजित की (PTET recruitment exam in Pali) गई. सुबह 11:30 से 2:30 बजे तक 21 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.
परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने व संग्रहण करने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाली. प्रश्न-पत्र पेटी पर डिजिटल लॉक लगाया गया और परीक्षा के आधा घंटा पूर्व केंद्र अध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से प्रश्न-पत्र पेटी को खोला गया. परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व गहनता से जांच की गई और नियम के अनुसार रिंग, बेल्ट, जूते बाहर ही खुलवाए गए. पीटीईटी परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी समय पूर्व लम्बी कतार में खड़े रहकर परीक्षा केंद्र में जाने का इंतजार करते दिखाई दिए. यहां 21 केंद्रों पर पीटीईटी परीक्षा आयोजित की गई.
पढ़ें: Rajasthan PTET Exam 2022 : 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड एंट्रेंस एग्जाम पीटीईटी आज
चितौड़गढ़ में भी 90% अभ्यर्थियों ने दी पीटीईटी की परीक्षा : जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की देखरेख में रविवार को पीटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई. इसके लिए जिला मुख्यालय पर 17 केंद्र बनाए गए, जहां पंजीकृत अभ्यर्थियों में से लगभग 90% परीक्षा में शामिल हुए. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना का ध्यान रखा गया. हर बच्चे की स्क्रीनिंग की गई. परीक्षा केंद्रों पर तापक्रम नापने के साथ न केवल टेबल कुर्सी को सैनिटाइज किया गया, बल्कि परीक्षार्थियों को भी सैनिटाइजर दिए गए.