बाली (पाली). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल से फोन पर कोरोना को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पाली में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर जानकारी ली. वहीं मेघवाल ने प्रधानमंत्री के किए गए प्रयासों की सराहना की.
ये पढ़ें- पाली में प्रशासन सतर्क, अभी तक कोरोना के सिर्फ 2 मामले
बता दें की मेघवाल को गुरुवार सुबह को पीएमओ से फोन आया था की प्रधान मंत्री आपसे बात करना चाहते हैं. इसके बाद प्रधान मंत्री का फोन आया और उन्होंने मेघवाल से कोरोना संक्रमण को लेकर बातचीत की. कॉल के दौरान प्रधान मंत्री ने पाली में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि आपके क्षेत्र में गुजरात से बहुत लोग आते हैं. ऐसे में वहां व्यवस्थाएं कैसी हैं. इसके बाद जवाब में मेघवाल ने बताया की पाली में केवल 2 ही मामले अब तक सामने आए हैं और स्थिति अभी नियंत्रण में है.