ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ, मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग की बैठक - Draupadi Murmu will inaugurate National Jamboree

आगामी 4 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu Pali visit) 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी के शुभारंभ के लिए पाली आ रही हैं. इसकी तैयारियों के लिए बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव ने जोधपुर संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

President Draupadi Murmu Pali visit
President Draupadi Murmu Pali visit
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 1:01 PM IST

18वीं राष्ट्रीय जंबूरी ग्राम

पाली. निम्बली गांव में आगामी 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ (18th National Jamboree organized in Pali) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर संभाग के सभी अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया. साथ ही उनसे कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी भी ली. प्रदेश में 56 साल बाद होने जा रही राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर निम्बली गांव के पास 220 हेक्टेयर में जंबूरी ग्राम तैयार किया गया है. जिसमें 1400x1000 फीट का एक स्टेडियम भी तैयार (President Draupadi Murmu inaugurate Jamboree ) किया गया है. इसके अलावा आयोजन प्रांगण में 50 बेड के अस्पताल, 3500 टेंट, 1700 शौचालय, 1200 स्नानघर, दो हेलीपैड, 6 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी, 27 किलोमीटर लंबी ग्रेवल सड़कें, 580 मीटर डामर सड़क तैयार की गई है.

President Draupadi Murmu Pali visit
President Draupadi Murmu Pali visit

जंबूरी में शामिल होने वाले 35,000 स्काउट गाइड्स के स्वागत के लिए राज्य के जिलों की ओर से खास तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभी जिलों की ओर से यहां स्वागत द्वार बनाए गए हैं. इन स्वागत द्वारों पर जिलों की विशेष झलक देखने को मिलेगी. वहीं, पाली जिला मेजबानी कर रहा है, लिहाजा (Chief Secretary held meeting with officers) पाली जिले के दो स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं. यहां विशाल स्टेडियम भी बनाया गया है. जिसमें ढाई हजार स्थानीय बच्चे एक साथ सामूहिक नृत्य करेंगे.

इसे भी पढ़ें - Special: मारवाड़ के जंबूरी विलेज में होगा भारत दर्शन, जानें क्या है खास

जंबूरी में बांग्लादेश, गाना, मलेशिया, सऊदी अरब, मालदीप, श्रीलंका, नेपाल और थाईलैंड सहित कई देशों के स्काउट गाइड भाग लेंगे. इस बार जंबूरी में साहसिक गतिविधियां रोमांचित करेंगी. स्काउट गाइड यहां एडवेंचर एक्टिविटी और राफ्टिंग स्काई, साइकिलिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग आदि में भाग लेंगे. इन सबके बीच खास बात यह है कि पहली बार जंबूरी स्थल पर वॉटर एक्टिविटीज भी होंगी.

President Draupadi Murmu Pali visit
President Draupadi Murmu Pali visit

इस बार राष्ट्रीय जंबूरी में पहली बार सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे. जिसमें भारतीय वायुसेना के विमान राष्ट्रीय पर्व पर किए जाने वाले सूर्य किरण प्रदर्शन व बीएसएफ के जवानों की ओर से ऊंटों पर प्रदर्शन खासा आकर्षण का केंद्र होंगे. जंबूरी का उद्देश्य स्वंयसेवकों में अनुशासन आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीयता का (National Scout Guide Jamboree ) भाव जागृत करना होता है.

इसी उद्देश्य के तहत आयोजन दौरान शिविरार्थियों को जोधपुर व पाली के सांस्कृतिक एकता की ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा. वहीं, इस ग्राउंट में देशभर की 52 प्रांतों से आने वाले स्वयंसेवक रोहट और सोजत क्षेत्र में जाकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश भी देंगे.

18वीं राष्ट्रीय जंबूरी ग्राम

पाली. निम्बली गांव में आगामी 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ (18th National Jamboree organized in Pali) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर संभाग के सभी अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया. साथ ही उनसे कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी भी ली. प्रदेश में 56 साल बाद होने जा रही राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर निम्बली गांव के पास 220 हेक्टेयर में जंबूरी ग्राम तैयार किया गया है. जिसमें 1400x1000 फीट का एक स्टेडियम भी तैयार (President Draupadi Murmu inaugurate Jamboree ) किया गया है. इसके अलावा आयोजन प्रांगण में 50 बेड के अस्पताल, 3500 टेंट, 1700 शौचालय, 1200 स्नानघर, दो हेलीपैड, 6 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी, 27 किलोमीटर लंबी ग्रेवल सड़कें, 580 मीटर डामर सड़क तैयार की गई है.

President Draupadi Murmu Pali visit
President Draupadi Murmu Pali visit

जंबूरी में शामिल होने वाले 35,000 स्काउट गाइड्स के स्वागत के लिए राज्य के जिलों की ओर से खास तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभी जिलों की ओर से यहां स्वागत द्वार बनाए गए हैं. इन स्वागत द्वारों पर जिलों की विशेष झलक देखने को मिलेगी. वहीं, पाली जिला मेजबानी कर रहा है, लिहाजा (Chief Secretary held meeting with officers) पाली जिले के दो स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं. यहां विशाल स्टेडियम भी बनाया गया है. जिसमें ढाई हजार स्थानीय बच्चे एक साथ सामूहिक नृत्य करेंगे.

इसे भी पढ़ें - Special: मारवाड़ के जंबूरी विलेज में होगा भारत दर्शन, जानें क्या है खास

जंबूरी में बांग्लादेश, गाना, मलेशिया, सऊदी अरब, मालदीप, श्रीलंका, नेपाल और थाईलैंड सहित कई देशों के स्काउट गाइड भाग लेंगे. इस बार जंबूरी में साहसिक गतिविधियां रोमांचित करेंगी. स्काउट गाइड यहां एडवेंचर एक्टिविटी और राफ्टिंग स्काई, साइकिलिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग आदि में भाग लेंगे. इन सबके बीच खास बात यह है कि पहली बार जंबूरी स्थल पर वॉटर एक्टिविटीज भी होंगी.

President Draupadi Murmu Pali visit
President Draupadi Murmu Pali visit

इस बार राष्ट्रीय जंबूरी में पहली बार सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे. जिसमें भारतीय वायुसेना के विमान राष्ट्रीय पर्व पर किए जाने वाले सूर्य किरण प्रदर्शन व बीएसएफ के जवानों की ओर से ऊंटों पर प्रदर्शन खासा आकर्षण का केंद्र होंगे. जंबूरी का उद्देश्य स्वंयसेवकों में अनुशासन आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीयता का (National Scout Guide Jamboree ) भाव जागृत करना होता है.

इसी उद्देश्य के तहत आयोजन दौरान शिविरार्थियों को जोधपुर व पाली के सांस्कृतिक एकता की ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा. वहीं, इस ग्राउंट में देशभर की 52 प्रांतों से आने वाले स्वयंसेवक रोहट और सोजत क्षेत्र में जाकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश भी देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.