पाली. बाली विधानसभा क्षेत्र के पैरवा डाकघर में जमाकर्ताओं का लाखों रुपए गबन करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी डाकपाल मदनलाल को फालना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस अब आरोपी से डाकपाल पद पर रहते हुए जमाकर्ताओं के पैसों के साथ किए गबन के बारे में पूछताछ करेगी. इधर, इस गबन की जांच कर रहे डाक विभाग के सदस्यों की टीम ने अब तक 35 लाख रुपए से ज्यादा की राशि का गबन उजागर कर दिया है.
फलाना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार डाकपाल मदनलाल सरगरा को पुलिस पिछले कई दिनों से ढूंढ रही थी. शुक्रवार को पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना के बाद डाकपाल के एक ठिकाने से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है. इसके साथ यह प्रत्येक खाताधारक के दस्तावेज लेकर उसे खाते में जमा राशि का मिलान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: लूटेरा बेटा: लाखों रुपए का घाटा होने से परेशान बेटे ने बाप को ही 23 लाख का चूना लगा दिया
बता दें कि गुरुवार को आरोपी डाकपाल मदन लाल के खिलाफ पैरवा सहित पांच गांव की चौपाल बैठी थी. चौपाल का नेतृत्व वाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा किया गया था. जिसमें सभी जमाकर्ताओं की परेशानी को सुना गया था. इसके बाद विधायक पुष्पेंद्र सिंह ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की थी. इधर, डाक विभाग के अधिकारियों ने भी जमाकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि अगर जमाकर्ताओं ने पैसा जमा करवाए हैं. एवं उनके डायरियो में इंद्राज है तो वह पूरा पैसा डाक विभाग की ओर से दिया जाएगा.