पाली. जिले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल की उच्चस्तरीय टीम संभवत: 5 जनवरी की शाम तक पाली पहुंचेगी. टीम में प्रदेश भर के कुल 60 अधिकारियों को शामिल किया गया है. 6 जनवरी को यह अधिकारी शहर की सभी 600 कपड़ा इकाइयों में जाकर जांच करेंगे.
बुधवार को टीम आने से पहले RO ने औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक ली. इसमें उनको अपने यहां होने वाले कामकाज और आवश्यक दस्तावेजों को पुख्ता रखने की जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट कहा है, कि अगर उनके यहां पर नियमों को ताक पर रखकर मशीनों से काम हो रहा है तो वह तत्काल उन मशीनों को हटा दें. साथ ही उन्होंने उद्यमियों को कई उपयोगी जानकारी दी.
पढ़ें. पालीः महिला सुरक्षा के लिए पुलिस ने शुरू किया आत्मरक्षा शिविर
एनजीटी के आदेश पर पदूषण नियंत्रण मंडल की विशेष टीम इस सप्ताह पाली आ रही है. टीम में शामिल होने वाले अधिकारियों को पाली पहुंचने के लिए मुख्यालय से आदेश जारी किए जा चुके हैं. 5 जनवरी की शाम को इन अधिकारियों के पाली आने की उम्मीद है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.