सोजत (पाली). प्रशासन की लाख पाबंदियों के बाद भी लोग चोरी छुपे मृत्युभोज और विवाह का खाना करने से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजन जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ताजा मामला सोजत तहसील के खोखरा गांव का हैं. जहां चोरी-छीपे चार-पांच घरों में लोगों को बैठाकर मृत्युभोज का खाना खिलाया जा रहा था. इसकी सूचना पर सोजत तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मृत्युभोज में बना 300 लोगों का खाना जब्त कर जुर्माना लगाया और खाना जरुरतमंदों में वितरित कर दिया.
सोमवार को तहसीलदार दीपक सांखला रेवेन्यू टीम खोखरा गांव के कुम्हारों का बास में पहुंचे. चार-पांच घरों में महिलाओं और बच्चों को जाते देखा. टीम अलग-अलग उनके पीछे गई. घर खुलवा कर देखा तो अंदर अलग-अलग कमरों में लोगों को भोजन परोसा जा रहा था. कार्रवाई से बचने के लिए आयोजक ने अलग-अलग घरों में लोगों को बैठाकर खाना खिला रहा था. यहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मिलने वाले लोगों के चालान काटे गए.
रामाराम प्रजापत ने अपने पिता चुन्नीलाल की मौत होने पर मृत्युभोज का आयोजन किया गया था. तहसीलदार सांखला ने बताया कि बाहर से आए लोगों व घर के लोगों के लिए भोजन सामग्री छोड़ शेष भोजन सामग्री दाल-बाटी, चूरमा आदि जब्त किए. जिससे की लोग भोजन करने एकत्रित न हो.
जरुरतमंदों में बांटा भोजन
यहां से जब्त किया भोजन सोजत शहर की गाडोलिया लोहार बस्ती में लाया गया और आम जरूरतमंदों को बुलाकर उनमें भोजन वितरित किया. कार्रवाई के दौरान श्याम सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे.