ETV Bharat / state

पाली : गांव में कोरोना काल में चल रहा मृत्यु भोज, तहसीलदार ने खाना जब्त कर लगाया जुर्माना - rajasthan corona case

पाली के सोजत में सोमवार को एक गांव के चार पांच घरों में मृत्युभोज का खाना खिलाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की. इस दौरान उन्होंने बनाए गए खाने को जब्त कर आयोजकों के चालान काटें और खाने को जरूरतमंदों में वितरित कर दिया.

पाली न्यूज , rajasthan news
पाली में मृत्युभोज आयोजक पर पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:59 PM IST

सोजत (पाली). प्रशासन की लाख पाबंदियों के बाद भी लोग चोरी छुपे मृत्युभोज और विवाह का खाना करने से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजन जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ताजा मामला सोजत तहसील के खोखरा गांव का हैं. जहां चोरी-छीपे चार-पांच घरों में लोगों को बैठाकर मृत्युभोज का खाना खिलाया जा रहा था. इसकी सूचना पर सोजत तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मृत्युभोज में बना 300 लोगों का खाना जब्त कर जुर्माना लगाया और खाना जरुरतमंदों में वितरित कर दिया.

पाली न्यूज , rajasthan news
पुलिस ने जब्त किया मत्युभोज का खाना

सोमवार को तहसीलदार दीपक सांखला रेवेन्यू टीम खोखरा गांव के कुम्हारों का बास में पहुंचे. चार-पांच घरों में महिलाओं और बच्चों को जाते देखा. टीम अलग-अलग उनके पीछे गई. घर खुलवा कर देखा तो अंदर अलग-अलग कमरों में लोगों को भोजन परोसा जा रहा था. कार्रवाई से बचने के लिए आयोजक ने अलग-अलग घरों में लोगों को बैठाकर खाना खिला रहा था. यहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मिलने वाले लोगों के चालान काटे गए.

पाली न्यूज , rajasthan news
खाने को देख बच्चों की लगी भीड़

रामाराम प्रजापत ने अपने पिता चुन्नीलाल की मौत होने पर मृत्युभोज का आयोजन किया गया था. तहसीलदार सांखला ने बताया कि बाहर से आए लोगों व घर के लोगों के लिए भोजन सामग्री छोड़ शेष भोजन सामग्री दाल-बाटी, चूरमा आदि जब्त किए. जिससे की लोग भोजन करने एकत्रित न हो.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 'थप्पड़बाज' कलेक्टर को पद से हटाया जा सकता है तो बारां कलेक्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं : विधायक भरत सिंह

जरुरतमंदों में बांटा भोजन

पाली न्यूज , rajasthan news
जरूरतमंदों में बाटां गया मृत्युभोज का खाना

यहां से जब्त किया भोजन सोजत शहर की गाडोलिया लोहार बस्ती में लाया गया और आम जरूरतमंदों को बुलाकर उनमें भोजन वितरित किया. कार्रवाई के दौरान श्याम सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे.

सोजत (पाली). प्रशासन की लाख पाबंदियों के बाद भी लोग चोरी छुपे मृत्युभोज और विवाह का खाना करने से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजन जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ताजा मामला सोजत तहसील के खोखरा गांव का हैं. जहां चोरी-छीपे चार-पांच घरों में लोगों को बैठाकर मृत्युभोज का खाना खिलाया जा रहा था. इसकी सूचना पर सोजत तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मृत्युभोज में बना 300 लोगों का खाना जब्त कर जुर्माना लगाया और खाना जरुरतमंदों में वितरित कर दिया.

पाली न्यूज , rajasthan news
पुलिस ने जब्त किया मत्युभोज का खाना

सोमवार को तहसीलदार दीपक सांखला रेवेन्यू टीम खोखरा गांव के कुम्हारों का बास में पहुंचे. चार-पांच घरों में महिलाओं और बच्चों को जाते देखा. टीम अलग-अलग उनके पीछे गई. घर खुलवा कर देखा तो अंदर अलग-अलग कमरों में लोगों को भोजन परोसा जा रहा था. कार्रवाई से बचने के लिए आयोजक ने अलग-अलग घरों में लोगों को बैठाकर खाना खिला रहा था. यहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मिलने वाले लोगों के चालान काटे गए.

पाली न्यूज , rajasthan news
खाने को देख बच्चों की लगी भीड़

रामाराम प्रजापत ने अपने पिता चुन्नीलाल की मौत होने पर मृत्युभोज का आयोजन किया गया था. तहसीलदार सांखला ने बताया कि बाहर से आए लोगों व घर के लोगों के लिए भोजन सामग्री छोड़ शेष भोजन सामग्री दाल-बाटी, चूरमा आदि जब्त किए. जिससे की लोग भोजन करने एकत्रित न हो.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 'थप्पड़बाज' कलेक्टर को पद से हटाया जा सकता है तो बारां कलेक्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं : विधायक भरत सिंह

जरुरतमंदों में बांटा भोजन

पाली न्यूज , rajasthan news
जरूरतमंदों में बाटां गया मृत्युभोज का खाना

यहां से जब्त किया भोजन सोजत शहर की गाडोलिया लोहार बस्ती में लाया गया और आम जरूरतमंदों को बुलाकर उनमें भोजन वितरित किया. कार्रवाई के दौरान श्याम सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.