जैतारण (पाली). रास थाना क्षेत्र के कोलपुरा सरहद स्थित नदी के पास बबूल की झाड़ियों और घास में अवैध हथकढ़ शराब बनाने की भट्ठी पर पुलिस ने दबिश देकर जरीकेन में रखी 70 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर तीन ड्रमों में रखी करीब 600 लीटर वॉश को मौके पर ही नष्ट किया है. वहीं पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 5 महीने के अंदर सड़क हादसे के चौंकाने वाले आंकड़े, 3292 लोगों ने गंवाई जान
रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोलपुरा नदी स्थित बबूल की झाड़ियों के बीच अवैध हथकढ़ शराब बनाने की सूचना पर कोलपुरा नदी सरहद पर पहुंचे, जहां पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने की भट्ठी चल रही थी. इस दौरान दो जरीकेन में रखी 70 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद कर तीन ड्रामों में इक्कठा कर रखा छह सौ लीटर वाश को नष्ट कर पुलिस टीम ने हथकढ़ शराब बनाने में प्रयुक्त भट्ठियों और अन्य सामग्री को नष्ट किया गया.
यह भी पढ़ें- बतौर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा के सामने सरकार बचाने की चुनौती, देखें खास बातचीत...
वहीं पुलिस को आते देखकर आरोपी कोलपुरा निवासी साजनसिंह पुत्र बालुसिंह मेहरात क्षेत्र के जंगल की ओर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की दी है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद से ही क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब बनाने का कारोबार पुनः पनपने लगा है.