पाली. औद्योगिक थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र में हो रही चोरियों की वारदात का खुलासा करने के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा है. इस चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस सोमवार को औद्योगिक थाना लेकर आई. जहां पर उनसे पूछताछ में पाली सहित कई अन्य जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने के वारदात मामले आई.
सबसे बड़ी बात यह है कि इस चोर गिरोह का एक सदस्य खुद जोधपुर कमिश्नरेट में कांस्टेबल पद पर तैनात है. पुलिस अब इस चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पाली सीओ सिटी निशांत भारद्वाज ने बताया कि 25 अगस्त की रात को पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी महेंद्र जैन के घर पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया. चोर उसके घर से सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुराकर ले कर गए. इस संबंध में औद्योगिक थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देश पर औद्योगिक थाना प्रभारी सवाई सिंह और हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी जेठू दान की टीम द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें कुछ लोगों के चिन्हित होने के बाद पुलिस ने इनकी धरपकड़ शुरू की.
यह भी पढ़ेंः अजमेर में चोरों के हौसले बुलंद, गोदाम से नगदी सहित तीन लाख का माल हुआ चोरी
पुलिस ने इस मामले में जोधपुर के मानक चौक इलाके में रहने वाले मोहित उर्फ मोंट, वीर पुत्र कैलाश चंद्र और सागर राम पुत्र पन्नालाल मेघवाल निवासी प्रेमसर देचू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी मोहित कंसारा आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ अलग-अलग स्थानों में कई चोरी के मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ेंः कोटा: पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रचते लहसुन चोर गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़ा दूसरा चोरी का आरोपी सागरराम पुत्र पन्नालाल जोधपुर कमिश्नरेट में कांस्टेबल पद पर तैनात है. हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है. इन दोनों से पूछताछ में पाली औद्योगिक थाना क्षेत्र, नागौर के ताऊसर थाना क्षेत्र, जयपुर के जगतपुरा, पुरुषार्थ नगर, प्रेम नगर, मेट्रो पिलर और गुर्जर की थड़ी व गुजरात के गांधीनगर में तीन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.
पुलिस अब इस चोर गिरोह के मेड़ता निवासी मुकेश घारू पुत्र पप्पू राम, नागौर निवासी कालू राम घारू, जोधपुर के बलिया चौक निवासी दीपक जोशी पुत्र ओम प्रकाश जोशी और मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी दीपक सांवरा की तलाश कर रही है.