पाली. शहर में घरों के आगे खड़ी बाइक चोरी करने की वारदात को लेकर कोतवाली पुलिस की ओर से गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है. शुक्रवार शाम को पाली पुलिस की ओर से इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने शहर में बाइक चोरी की वारदातों को कबूल किया है. साथ ही आरोपियों से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस अब इन आरोपियों से शहर में चोरी करने वाले अन्य बदमाशों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. साथ ही चोरी की बाइक को को खरीदने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को गुंदोज निवासी विनोद सोनी पुत्र निर्मल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हमेशा की तरह वह नेहरू पार्क के पीछे अपनी बाइक को खड़ा कर काम पर गया हुआ था. जब काम से लौटा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने संदिग्ध युवकों के तौर पर चारनियो का बास निवासी गौरव पुत्र किशनलाल व कुम्हारों का बास निवासी राजेंद्र पुत्र हुक्मीचंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी करना कबूल किया.
पढ़ें- ऑपरेशन क्लीन स्वीप : कालवाड़ पुलिस की तीन बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया है कि दोनों बदमाश पाली शहर में कई बार चोरी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं. पुलिस की ओर से अभिन्न बदमाशों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. कोतवाली पुलिस ने बताया है कि गिरोह के बदमाश दिनभर पाली शहर में घूमते रहते हैं और सुनसान पड़ी बाइक व अन्य चीजों की रेकी करते हैं और उन्हें चोरी कर बेच देते हैं.