पाली. जिले के गुड़ा एंदला थाना पुलिस और साइबर सेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 जून को हुई बदाराम की निर्मम हत्या मामले का शुक्रवार को खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested Two Accused in Brutal Murder) है.
बाइक लूटने के इरादे से हत्या: पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि 29 जून को गुड एंदला थाना पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 केनजदीक रामपुरा की ढाणी के पास सड़ा गला शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने हत्या का मामला देखते हुए साइबर सेल की मदद से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सिणधरी बाड़मेर निवासी बुधराम पुत्र राणाराम और वालेरा थाना सायला जालोर निवासी पृथ्वी भारती पुत्र भोपाल भारती को दस्तयाब कर पूछताछ की. दोनों ने हत्या का खुलासा किया.
आरोपियों ने बताया कि वह नकबजनी के उद्देश्य से पाली आए थे और गुड़ा एंदला पहुंचे थे कि जहां मृतक से उनकी जान-पहचान हो गई और ये लोग उन्हें बाइक से पाली छोड़ने के लिए राजी हो गए. तीनों ने रास्ते में शराब पी और मृतक से बाइक लूटने के उद्देश्य से दोनों ने हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी ब्यावर भाग गए. जहां से दोनों अलग-अलग होकर अपने-अपने गांव चले गए.
पढ़ें: नवंबर में होनी थी शादी, फिर कुछ ऐसा हुआ कि हो गया डॉक्टर का मर्डर
आरोपी और मृतक के आपस में किसी प्रकार का संबंध नहीं होने के चलते पुलिस को निर्मम हत्या का खुलासा करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने साइबर टीम की मदद से कॉल डिटेल और टॉवर लोकेशन के आधार से दोनों को अहमदाबाद और चेन्नई से पकड़ने में सफलता हासिल की.