पाली. सबसे बड़े बलिया स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या आशा सोनी को शुक्रवार देर रात कोतवाली पुलिस ने सरकारी राशि गबन के मामले में गिरफ्तार कर लिया. जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से बलिया स्कूल में कार्रवाई की गई. ऑडिट में पूर्व प्रधानाचार्या आशा सोनी की ओर से 14 लाख से ज्यादा सरकारी राशि गबन करने का मामला सामने आया है. मामले के सामने आने के बाद से करीब डेढ़ साल पहले जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर वर्तमान बलिया स्कूल की प्रधानाचार्या आशा सोनी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से गत वर्ष यह मामला दर्ज करवाया गया था. वहीं इस मामले में उन्होंने बताया था कि बलिया स्कूल में साल 2001 से लेकर 2018 तक की स्कूल की ऑडिट रिपोर्ट में 55 लाख 50 हजार 846 रुपए हजार रुपए गबन करने का मामला सामने आया है. इसमें से 14 लाख 13 हजार 907 का गबन स्पष्ट पाया गया है. वहीं जबकि इसमें संभावित गबन 41 लाख 35 हजार 939 का सामने आया है.
यह भी पढ़ें: चार किसान नेताओं को मारने की साजिश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध
वहीं इस सबंध में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने बलिया स्कूल की प्रधानाचार्य को मामला दर्ज कराने के लिए कहा था. बता दें कि प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने करीब डेढ़ साल पहले पूर्व प्रधानाचार्य आशा सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उसके बाद अब उसकी गिरफ्तारी की गई है. वहीं गबन का मामला साल 2014 से 18 तक बलिया स्कूल की प्रधानाचार्य रही आशा सोनी के खिलाफ दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद वहीं देर रात को कोतवाली पुलिस ने आरोपी आशा सोनी को सखी सेंटर लेकर आई है. उसके बाद इस मालमें उनसे पूछताछ की जा रही है.