पाली. नकली नोट बाजार में चलाने का सिलसिला काफी तेज हो गया है. पाली पुलिस ने 15 दिनों के अन्दर बिते सोमवार को तीसरा नकली नोट का मामला पकड़ा है. वहीं रायपुर थाना पुलिस की ओर से एक युवक को डेढ़ लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि युवक से प्राथमिक पूछताछ में यह सभी नकली नोट उसके पिता कि ओर से लाने की बात कबूल की गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस युवक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है वे 15 दिन पहले उसी युवक की मां, भाई और बहन को 4800 नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद से यह परिवार पुलिस के निशाने पर था.
पढ़ें: राजस्थान रोडवेज को न्यूनतम दुर्घटना के लिए मिला रोड सेफ्टी अवार्ड
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिले में यह नकली नोट गिरोह के सक्रिय होने की सूचना के बाद जिले के सभी एसएचओ को अलर्ट कर दिया गया था जिसके बाद वहीं रायपुर थाना प्रभारी मनोज राणा ने सोमवार दोपहर को जोधपुर हाईवे पर स्थित बिराटिया कला गांव के बस स्टैंड पर दबिश दी इसके बाद वहां बिराटिया खुर्द निवासी भीम सिंह नायक पुत्र लाखन सिंह नायक हाथ में काले रंग का बैग लिए पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया इसके साथ ही वहीं जब उसकी बैग की तलाशी लेने पर उसमें 2 हजार, 500 और 100 रुपए के करीब डेढ़ लाख रुपए नकली नोट मिले तो पुलिस ने आरोपी भीम सिंह नायक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन का 55वां दिन आज, कल होगी दसवें दौर की वार्ता
इस दौरान पुलिस ने फिलहाल यह बताया है कि भीम सिंह नायक का पिता लाखन सिंह जिले का नामचीन जेबकतरा है, उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं. बता दें कि लाखन सिंह ने अपनी पत्नी और बच्चों को भी इस अपराध की दुनिया में झोंक रखा है. वहीं 15 दिन पहले लाखन सिंह की पत्नी रेखा, बेटी लक्ष्मी और बड़ा बेटा गणपत 4800 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके साथ ही पाली पुलिस की बात करें तो पिछले 15 दिनों में पाली पुलिस की ओर से यह तीसरी बड़ी नकली नोटों की खेप बरामद की गई है. इससे पहले शिवपुरा पुलिस की ओर से जाडन के देवासियों की ढाणी में भैराराम देवासी के घर पर दबिश देकर डेढ़ लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए थे.