जैतारण (पाली). जिले की रायपुर थाना पुलिस ने कॉरिडोर रेल परियोजना के तहत कार्य कर रही एलएनटी कंपनी के एलुमिनियम के तार चुराने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 500 किलो एलुमिनियम के तार भी बरामद किए हैं.
रायपुर थानाधिकारी जसवंत सिंह नव बताया कि, एलएनटी कंपनी हरिपुर के इंजीनियर बनर्जी ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि, फरवरी में दीपावास से माकड़वाली के बीच तार खींचने का काम चल रहा था. उस समय कंपनी के दीपावास के पास साइट पर एलुमिनियम वायर के करीब तीन मंडल पड़े हुए थे. जिन्हें रात के समय में अज्ञात चोर चोरी करके ले गए. लेकिन बाद में पता चला कि दयाल सिंह, रतनसिंह, प्रहलाद सिंह और जेठाराम ने मिलकर कंपनी के एलुमिनियम का तार चोरी किया है. जिसपर कार्रवाई करते हुए रेलवे की एलएनटी कंपनी के तार चुराने के मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है.
पढ़ेंः राज्यसभा का 'रण': पहले मास्क पहनकर कतार में लगे फिर PPE किट पहनकर वाजिब अली किया मतदान
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दीपावास निवासी जेठाराम उम्र 21 साल पुत्र बालूराम, दयाल सिंह 20 साल पुत्र दाऊ सिंह, बेरा समदड़ा दीपावास निवासी प्रहलाद सिंह 22 साल पुत्र अमर सिंह और रतनसिंह 21 साल पुत्र राजू सिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की. जिसपर चारों मे तार चोरी करना कबूल लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एलुमिनियम के तार के 3 बंडल भी बरामद किए हैं. जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है.