पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पाली के लिए राहत भरी खबर आई है. 25 दिनों से बंद पड़ा पाली का कपड़ा उद्योग के एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद है. पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन और सभी कपड़ा उद्यमियों के बीच एक बैठक हुई. इस बैठक में पाली के कपड़ा उद्योग को फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा की गई है.
उसको लेकर पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने सीईटीपी से गाइडलाइन भी मांगी है. बताया जा रहा है कि पाली के कपड़ा उद्योग को 21 अप्रैल से शुरू किया जा सकता है. हालांकि अभी तक संबंधित विभागों से जिला कलेक्टर पाली की इकाइयों को शुरू करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर सभी नियमों की पालना कपड़ा उद्यमियों को अपनी इकाइयों में करनी होगी.
पढ़ेंः प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर, जल्द निकलेगा कोई हलः CM गहलोत
बता दें कि संपूर्ण देश में लॉकडाउन को 25 दिन होने को आ चुके हैं. इन 25 दिनों में पाली का कपड़ा उद्योग भी पूरी तरह से बंद पड़ा है. पाली में लगभग 600 से ज्यादा कपड़ा इकाइयां हैं. जिनमें प्रतिदिन करोड़ों रुपए का कपड़ा तैयार होता है. पाली के इस कपड़ा उद्योग पर 40,000 से ज्यादा श्रमिक आधारित है, जो पिछले 25 दिनों से पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके हैं. इन श्रमिकों में कई प्रवासी श्रमिक भी थे, जो यहां से पूरी तरह पलायन कर चुके हैं.