ETV Bharat / state

पाली में बांगड़ अस्पताल के पीएमओ डॉ. आरपी अरोड़ा को लगी पहली कोरोना वैक्सीन - पाली में कोरोना वैक्सीनेशन

पाली में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए टीकाकरण का शुभारंभ शनिवार को हो चुका है. सबसे पहले बांगड़ अस्पताल के पीएमओ डॉ. आरपी अरोड़ा को टीका लगाया गया.

pali news, पाली में कोरोना वैक्सीनेशन
पाली में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 3:33 PM IST

पाली. जिले में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए टीकाकरण का शुभारंभ शनिवार को हो चुका है. जिला कलेक्टर ने इस टीकाकरण का शुभारंभ बांगड़ अस्पताल में किया. इस दौरान बांगड़ अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं उपखंड अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पहले दिन पाली जिले में 500 चिकित्साकर्मियों को कोविशिल्ड का टीका लगाया जा रहा है.

पढ़ें: Covid Vaccination: कोटा में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगा पहला वैक्सीन

इसको लेकर सुबह से पाली के विभिन्न टीकाकरण सैंटरो पर तैयारियां चल रही थी. सबसे पहले बांगड़ अस्पताल के पीएमओ डॉ. आरपी अरोड़ा को टीका लगाया गया. उसके बाद सभी डॉक्टरों ने टीके लगवाए. सभी को टीका लगवाने के बाद करीब आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया और उसके बाद पूरी तरह से स्वस्थ नजर आने के बाद उन्हें रवाना किया गया.

पाली में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि अभियान को लेकर पाली शहर व सोजत में चिन्हित किए गए चिकित्सा संस्थानों पर 100-100 चिकित्साकर्मियों को लगाई गई. वहीं, सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में शनिवार 16 जनवरी से शुरू होने वाली कोरोना वैक्सीन पांच सेंटर्स पर ही लगाई गई. इसमें 4 जिला मुख्यालय पर तथा एक सोजत में सेशन साइट होंगे.

पढ़ें: उदयपुर: सीएमएचओ दिनेश खराड़ी को लगा कोरोना का पहला टीका

सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकारण का कार्य पीएम मोदी के शुभारंभ करने के बाद ही शुरू किया गया. 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज पाली, बांगड़ जिला अस्पताल पाली, एएनएमटीसी और सोजत के उपजिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लांच किया गया. वैक्सीनेशन सप्ताह में केवल चार दिन ही आयोजित किया जाएगा. जनवरी माह में इसके लिए 16, 18, 19, 22, 23, 25, 27, 29 और 30 तारीख को सत्र आयोजित किये जाएंगे. पहले दिन जिलेभर में 500 चिकित्सा कर्मियों को टीके लगाए गए.

पाली. जिले में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए टीकाकरण का शुभारंभ शनिवार को हो चुका है. जिला कलेक्टर ने इस टीकाकरण का शुभारंभ बांगड़ अस्पताल में किया. इस दौरान बांगड़ अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं उपखंड अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पहले दिन पाली जिले में 500 चिकित्साकर्मियों को कोविशिल्ड का टीका लगाया जा रहा है.

पढ़ें: Covid Vaccination: कोटा में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगा पहला वैक्सीन

इसको लेकर सुबह से पाली के विभिन्न टीकाकरण सैंटरो पर तैयारियां चल रही थी. सबसे पहले बांगड़ अस्पताल के पीएमओ डॉ. आरपी अरोड़ा को टीका लगाया गया. उसके बाद सभी डॉक्टरों ने टीके लगवाए. सभी को टीका लगवाने के बाद करीब आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया और उसके बाद पूरी तरह से स्वस्थ नजर आने के बाद उन्हें रवाना किया गया.

पाली में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि अभियान को लेकर पाली शहर व सोजत में चिन्हित किए गए चिकित्सा संस्थानों पर 100-100 चिकित्साकर्मियों को लगाई गई. वहीं, सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में शनिवार 16 जनवरी से शुरू होने वाली कोरोना वैक्सीन पांच सेंटर्स पर ही लगाई गई. इसमें 4 जिला मुख्यालय पर तथा एक सोजत में सेशन साइट होंगे.

पढ़ें: उदयपुर: सीएमएचओ दिनेश खराड़ी को लगा कोरोना का पहला टीका

सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकारण का कार्य पीएम मोदी के शुभारंभ करने के बाद ही शुरू किया गया. 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज पाली, बांगड़ जिला अस्पताल पाली, एएनएमटीसी और सोजत के उपजिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लांच किया गया. वैक्सीनेशन सप्ताह में केवल चार दिन ही आयोजित किया जाएगा. जनवरी माह में इसके लिए 16, 18, 19, 22, 23, 25, 27, 29 और 30 तारीख को सत्र आयोजित किये जाएंगे. पहले दिन जिलेभर में 500 चिकित्सा कर्मियों को टीके लगाए गए.

Last Updated : Jan 16, 2021, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.