पाली. कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए संपूर्ण देश में लगे लॉक डाउन को लेकर लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन इस बीच पाली का प्रशासनिक बेड़ा लोगों को इसकी पालना करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
पाली उपखंड अधिकारी रोहिताश सिंह तोमर ने बताया कि प्रशासन की ओर से लोगों को इस लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी प्रकार की समस्या ना आए, इसके लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं. शहर में चयनित लोगों को उनके घर तक परचूनी सामान पहुंचाने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया हुआ है.
साथ ही मेडिकल सुविधाओं को सर्व सुविधा युक्त करने के लिए भी प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में प्रशासन द्वारा भामाशाहों को प्रेरित कर पाली के बांगड़ अस्पताल में 3 दिन में आइसोलेशन वार्ड पर किया गया है. साथी कई परिवार ऐसे हैं जो मजदूरी के कारण अपने घरों को छोड़कर पाली में बैठे हैं, उनके लिए भी प्रशासन भोजन व्यवस्था कर रही है.
इस लॉकडाउन के बाद पाली में लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन ने दोपहर 12 बजे तक खरीदारी की छूट दी थी, लेकिन इसका लोग गलत फायदा उठाते नजर आए आ रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए और इन लोगों को अपने घरों में रखने के लिए भी प्रशासन के सामने एक कड़ी चुनौती है.
उसको लेकर उपखंड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी कोशिश की जा रही है. कोई भी लोग अपने घर से बाहर ना आए, इसके लिए हर संभव व्यवस्था उनके घर तक पहुंचने के लिए प्लान तैयार किया गया है. वहीं पाली उपखंड कार्यालय में एक कॉल सेंटर भी तैयार किया गया है. लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उस पर कॉल करते ही प्रशासन की टीम उनके घर तक पहुंच जाएगी.
पढ़ेंः विदेश से आए युवकों की कोरोना रिपोर्ट ईरान में निगेटिव, भारत में आई पॉजिटिव
इसके अलावा लापरवाह लोगों के खिलाफ अब कार्रवाई करने के लिए प्रशासन अब कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा सकता है.