ETV Bharat / state

पाली में शांतिपूर्वक मतदान जारी, ग्रामीण उत्साहित - political news

पाली जिले की पंचायत समिति में 12 बजे तक औसतन मतदान 38 प्रतिशत तक हो चुका है. मतदान के लिए ग्रामीणों में उत्साह नजर आ रहा है. पाली पंचायत समिति में 12 बजे तक 25 प्रतिशत, देसूरी में 28 प्रतिशत और सोजत में 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

पाली चुनाव की खबर,  pali election news,  राजस्थान पंचायती राज चुनाव की खबरें,  Rajasthan Panchayati Raj election news
पाली में शांतिपूर्वक मतदान जारी
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 2:04 PM IST

पाली. पाली की तीन पंचायत समिति में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. ग्रामीण सरकार बनाने के लिए ग्रामीणों में मतदान पर्व का उत्साह भी नजर आ रहा है. पाली, सोजत, देसूरी पंचायत समिति की 86 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए लगातार मतदान जारी है.

पाली में शांतिपूर्वक मतदान जारी

पाली पंचायत समिति में 12 बजे तक 25 प्रतिशत, देसूरी में 28 प्रतिशत और सोजत में 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान से पहले पाली में शीतलहर का प्रभाव देखा गया. मतदाता धूप निकलने के बाद ही अपने घरों से बाहर आकर मत का प्रयोग करते नजर आए.

पढ़ेंः झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास

ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो पंचायती राज चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए प्रशासन भी इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद कर रहा है. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में पाली, सोजत के देसूरी पंचायत समिति की 86 ग्राम पंचायत में चुनाव हो रहे हैं. देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंच पदों पर चुनाव होंगे. इसके लिए 108 मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां कुल 1 लाख 73 हजार 152 मतदाता हैं. इसमें 90,075 पुरुष और 83,072 महिला मतदाता हैं.

पढ़ेंः पढ़ें- पालीः राइडर्स ग्रुप के 25 सदस्यों ने भैसाणा पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच और 248 वार्डपंच के चुनाव होंगे. इसके लिए 92 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें कुल मतदाता 88,059 है. इसमें 46,250 पुरुष और 88,059 महिला मतदाता हैं. सोजत पंचायत समिति में 38 सरपंच और 434 वार्डपंच के चुनाव होंगे. इसके लिए 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें कुल मतदाता 1,06,137 है. इसमें 55,726 पुरुष और 50,411 महिला मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.

पाली. पाली की तीन पंचायत समिति में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. ग्रामीण सरकार बनाने के लिए ग्रामीणों में मतदान पर्व का उत्साह भी नजर आ रहा है. पाली, सोजत, देसूरी पंचायत समिति की 86 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए लगातार मतदान जारी है.

पाली में शांतिपूर्वक मतदान जारी

पाली पंचायत समिति में 12 बजे तक 25 प्रतिशत, देसूरी में 28 प्रतिशत और सोजत में 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान से पहले पाली में शीतलहर का प्रभाव देखा गया. मतदाता धूप निकलने के बाद ही अपने घरों से बाहर आकर मत का प्रयोग करते नजर आए.

पढ़ेंः झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास

ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो पंचायती राज चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए प्रशासन भी इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद कर रहा है. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में पाली, सोजत के देसूरी पंचायत समिति की 86 ग्राम पंचायत में चुनाव हो रहे हैं. देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंच पदों पर चुनाव होंगे. इसके लिए 108 मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां कुल 1 लाख 73 हजार 152 मतदाता हैं. इसमें 90,075 पुरुष और 83,072 महिला मतदाता हैं.

पढ़ेंः पढ़ें- पालीः राइडर्स ग्रुप के 25 सदस्यों ने भैसाणा पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच और 248 वार्डपंच के चुनाव होंगे. इसके लिए 92 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें कुल मतदाता 88,059 है. इसमें 46,250 पुरुष और 88,059 महिला मतदाता हैं. सोजत पंचायत समिति में 38 सरपंच और 434 वार्डपंच के चुनाव होंगे. इसके लिए 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें कुल मतदाता 1,06,137 है. इसमें 55,726 पुरुष और 50,411 महिला मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.

Intro:पाली. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पाली की तीन पंचायत समिति में लगातार जारी है। ग्रामीण सरकार बनाने के लिए 1 ग्रामीणों में मतदान पर्व का उत्साह भी खासा नजर आ रहा है। पाली में बुधवार को पाली सोजत देसूरी पंचायत समिति की 86 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचों के लिए लगातार मतदान जारी है। पाली जिले की पंचायत समिति की बात करें तो 12:00 बजे तक औसतन मतदान 38 प्रतिशत हो चुका है। वहीं अगर बात करें पाली पंचायत समिति की तो पाली पंचायत समिति में 12:00 बजे तक 25 प्रतिशत, देसूरी में 28 प्रतिशत व सोजत में 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वही मतदान से पहले पाली में शीत लहर का प्रभाव देखा गया। ऐसे में मतदाता धूप निकलने के बाद ही अपने घरों से बाहर आकर मत का प्रयोग करते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो पंचायती राज चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। और उनके उत्साह को देखते हुए प्रशासन भी इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत की उम्मीद कर रहा है।


Body:पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में पाली, सोजत के देसूरी पंचायत समिति की 86 ग्राम पंचायत में चुनाव हो रहे है। देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच व 266 वार्डपंच पदों पर चुनाव होंगे। इसके लिए 108 मतदान केंद्र बनाए गए है। यहां कुल 1 लाख 73 हजार 152 मतदाता हैं। इसमें 90075 पुरुष व 83072 महिला मतदाता है। पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच व 248 वार्डपंच के चुनाव होंगे। इसके लिए 92 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें कुल मतदाता 88059 है। इसमें 46250 पुरुष व 88059 महिला मतदाता है। सोजत पंचायत समिति में 38 सरपंच व 434 वार्डपंच के चुनाव होंगे। इसके लिए 153 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें कुल मतदाता 106137 है। इसमें 55726 पुरुष व 50411 महिला मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.