पाली. गर्मी की शुरुआत होते ही पाली के ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों के चहल-पहल की घटनाएं बढ़ चुकी है. सोमवार को भी मारवाड़ जंक्शन के बागोर गांव में ऐसी घटना देखने की मिली. अपने पशुओं को पानी देने के लिए गए किसान पर एक पैंथर ने हमला कर दिया. इस हमले में किसान और उसका बेटा दोनों ही घायल हो गए.
बकरियों का शिकार करने आया था पैंथर
जानकारी के अनुसार बागोर गांव निवासी नरेश सेन और उसका पुत्र दोनों ही सोमवार को अपने बेरे पर पशुओं को पानी पिलाने के लिए गए थे. इस दौरान लौटते समय पशुओं की आवाज सुनकर नरेश सेन पशुओं को संभालने गया, तो वहां पर पैंथर उसकी बकरियों का शिकार कर रहा था. उसके चिल्लाने पर पैंथर ने नरेश पर हमला कर दिया. नरेश के चिल्लाने पर पास ही कुए पर बैठा उसका पुत्र भी उसके पास आ गया, तो पैंथर ने उस पर भी हमला कर दिया. इसके बाद उन दोनों की चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर पैंथर वहां से भाग गया.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक विधायकों का दावा, राजस्थान में पूरे 5 साल चलेगी सरकार
वहीं, नरेश सेन के हाथ, पैर और सिर में गंभीर रूप से चोट आई है. उसके पुत्र के मुंह पर भी चोट आई है. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वर्तमान में दोनों का उपचार जोधपुर के मथुरादास अस्पताल में चल रहा है. वहीं वन विभाग की टीम की ओर से पैंथर को पकड़ने के लिए बागोल गांव में अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे भी लगाए गए हैं.