पाली. जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में फैले जवाई पैंथर कंजर्वेशन में एक और पैंथर के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना आई है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जवाई पैंथर कंजर्वेशन क्षेत्र के सेणा क्षेत्र में विचरण करने वाली पैंथर नीलम ने सेही का शिकार किया था. शिकार के बाद सेही का कांटा नीलम के गले में फंस गया था और जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
नीलम के घायल होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और उदयपुर से आए शूटर लाल सिंह द्वारा नीलम को बेहोश कर पिंजरे में बंद किया गया और उसे एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगवाए गए. उसका उपचार करने के बाद उसे फिर से उसके क्षेत्र में छोड़ दिया गया. वन विभाग का कहना था कि पैंथर नीलम के 3 छोटे शावक हैं. अगर उसे वहां से ले जाते तो वो एक साथ कभी नहीं मिल पाते और उनकी अकारण मौत हो जाती.
पढ़ें- पोकरण में एक ही परिवार के तीन लोगों की पानी के डिग्गी में डूबने से मौत
इधर अंतर कंजर्वेशन क्षेत्र के ही सेणा गांव की ब्लैक हिल्स पहाड़ी पर आपसी संघर्ष में एक पैंथर शावक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ब्लैक हिल्स पहाड़ी पर 8 माह का शावक रह रहा था. शुक्रवार को एक अन्य स्थान से उस पहाड़ी पर रहने के लिए आया पैंथर और 8 माह के शावक के बीच संघर्ष हो गया. संघर्ष में शावक के सिर व गर्दन की हड्डी टूट गई और उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने शावक को शव वन विभाग की चौकी पर लाए, जहां उसका पोस्टमार्टम करने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.