सोजत (पाली). नगर पालिका चुनाव 2021 का प्ररिणाम घोषित हो गया है. जहां भाजपा को 20 सीटें मिली, जबकि कांग्रेस को 19 सीटें मिली और एक निर्दलीय प्रत्याशी विजय हुआ.
बताया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस समर्पित है, इस प्रकार दोनों ही राजनीतिक दलों की स्थिति फिलहाल कांटे की टक्कर में है. जानकार सूत्रों के अनुसार दोनों ही राजनीतिक दलों में भितरघात की स्थिति बनी हुई है और लॉटरी पद्धति से ही नगर पालिका बोर्ड अध्यक्ष का चयन हो सकता है, अब तक परिणामों में भाजपा के कई दिग्गज कम मतों के अंतराल से चुनाव हार चुके हैं. दोपहर तक दोनों ही दलों के प्रत्याशी बाड़ेबंदी में ही तब्दील हैं.
राजनीतिक दलों में कौन बनेगा, चेयरमैन जिसके लिए खोजबीन जारी है. जातिगत आंकड़ों के आधार पर भी नए चेहरे को प्राथमिकता मिल सकती हैं. दोनों ही राजनीतिक दलों के आला दर्जे के नेता अपनी-अपनी पार्टी का चेयरमैन चुनने के लिए जुगाड़ बिठाना शुरू कर दिया है, अब ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है.
पढ़ें- सतीश पूनिया ने किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में आएगा निकाय चुनाव का परिणाम
पार्टी प्रवेशक अलग-अलग समीकरण बिठाने के कयास लगा रहे हैं, जहां तक संभव है कांग्रेस के चेयरमैन पद की दौड़ में ऐश्वर्या सांखला विमला टॉप के नाम चर्चा में है. वहीं भाजपा के चेयरमैन पद की उम्मीदवारी में ललिता चौहान मंजू निकुम अन्य उम्मीदवार की दावेदारी प्रबल उम्मीद जताई जा रही है.