पाली. जिले सहित प्रदेश भर में मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू होने के बाद में प्रशासन अब लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है. इस मॉडिफाइड लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने लोगों को कुछ राहत दी है.
लेकिन, इसके बावजूद भी लापरवाह लोग लगातार इस लॉकडाउन की पालना नहीं करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब इसकी पालना करवाने के लिए प्रशासन की ओर से पुलिस को सख्त रवैया अपनाने के लिए कहा गया है. जिसके चलते बुधवार को पाली में सभी प्रमुख चौराहों पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
पढ़ेंः कोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची MP की 143 बसें, आज होगी घर वापसी
पाली पुलिस की ओर से लॉकडाउन के बाद से ही बाइक सवारों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है. किसी भी आवश्यक कार्य के लिए बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति जा सकता है, लेकिन लापरवाह लोग बाइकों पर सवार होकर पूरे शहर में घूम रहे हैं. वहीं कई लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रखने पर उन पर भी कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: जयपुर: कोटपूतली में सड़क हादसे की सूचना पर नहीं पहुंचे 108 एम्बुलेंसकर्मी, दिखाई संवेदनहीनता
गौरतलब है कि पाली में मॉडिफाइड लॉकडाउन के बाद में सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंस पर ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया. इसके तहत बुधवार को पाली पुलिस की ओर से पाली शहर में विभिन्न किराना स्टोर पर लोगों को सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने के लिए सख्त रवैया अपनाते देखा गया.
इस दौरान कई किराना संचालकों को भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के लिए कहा गया और एक लापरवाह दुकान संचालक को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. वहीं पाली के प्रमुख सूरजपोल चौराहे पर पुलिस द्वारा कई लोगों को बाइक से पैदल घर भेजने की कार्रवाई भी चलती रही.