ETV Bharat / state

पालीः पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 190 कार्टन शराब के साथ 2 गिरफ्तार

पाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित शराब के 190 कार्टन को बरामद किया है. साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

हरियाणा निर्मित शराब बरामद, Haryana made liquor recovered
हरियाणा निर्मित शराब बरामद
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 12:51 PM IST

पाली. जिले के सेंदड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में अवैध रूप से गुजरात जा रही शराब की खेप को पकड़ा है. पुलिस ने इस खेप के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

हरियाणा निर्मित शराब बरामद

जानकारी के अनुसार इस ट्रक में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के कार्टन थे. जिन्हें गुजरात में मुंह मांगे दामों पर बेचा जाना था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है. सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम विश्नोई ने बताया कि मंगलवार शाम को कालवाड़ फाटक के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने हरियाणा नंबर की मिनी ट्रक को रूकने का इशारा किया, तो चालक ट्रक वहां से भाग छूटा. पुलिस ने पीछा कर 1 किलोमीटर की दूरी पर उस ट्रक को पकड़ तलाशी ली. तो ट्रक में हरियाणा निर्मित शराब के 190 कार्टन मिले.

पढ़ेंः जयपुर: 94 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का चुनाव संपन्न, 85 प्रतिशत से अधिक रहा मतदान

पुलिस ने चालक भिवानी और कालूराम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शराब की तस्करी के लिए मिनी ट्रक के कंटेनर पर डाक सप्लाई और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसे स्लोगन लिख पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की थी.

पाली. जिले के सेंदड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में अवैध रूप से गुजरात जा रही शराब की खेप को पकड़ा है. पुलिस ने इस खेप के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

हरियाणा निर्मित शराब बरामद

जानकारी के अनुसार इस ट्रक में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के कार्टन थे. जिन्हें गुजरात में मुंह मांगे दामों पर बेचा जाना था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है. सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम विश्नोई ने बताया कि मंगलवार शाम को कालवाड़ फाटक के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने हरियाणा नंबर की मिनी ट्रक को रूकने का इशारा किया, तो चालक ट्रक वहां से भाग छूटा. पुलिस ने पीछा कर 1 किलोमीटर की दूरी पर उस ट्रक को पकड़ तलाशी ली. तो ट्रक में हरियाणा निर्मित शराब के 190 कार्टन मिले.

पढ़ेंः जयपुर: 94 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का चुनाव संपन्न, 85 प्रतिशत से अधिक रहा मतदान

पुलिस ने चालक भिवानी और कालूराम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शराब की तस्करी के लिए मिनी ट्रक के कंटेनर पर डाक सप्लाई और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसे स्लोगन लिख पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.