सोजत (पाली). लॉकडाउन के चलते इस क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के मामले काफी बढ़ चुके हैं. तस्कर सक्रिय रूप से कच्चे मार्गों से अफीम और डोडा पोस्त की जमकर तस्करी कर रहे हैं. पाली पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए बगड़ी थाना क्षेत्र के हरियामाली गांव में नाकाबंदी कर दो तस्करों को 2 किलो 50 ग्राम अफीम के दूध के साथ गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है, ये तस्कर मध्यप्रदेश और चित्तौड़गढ़ इलाके से अफीम का दूध लेकर बाड़मेर जा रहे थे. इन गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों में से एक तस्कर श्यामलाल बिश्नोई हार्डकोर अपराधी है. आरोपी श्यामलाल लग्जरी कार में सवार होकर 2 किलो 50 ग्राम अफीम का दूध परिवहन कर ले जा रहा था. पुलिस ने उस का गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो, वो पुलिस नाकाबन्दी तोड़कर भागा निकला.
जिसके बाद सीओ सोजत डाॅ. हेमंत कुमार के निर्देश पर वृत के तीन थाना सोजत रोड, मारवाड़ जक्शन और बगड़ी की पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते बगड़ी क्षेत्र में पकड़ लिया. पुलिस मौके से आरोपी श्यामलाल बिश्नोई और उनके साथी कैलास बिश्नोई को कार सहित दबोचने में तो कामयाब रही, लेकिन चालक मौका पाकर भागने में सफल रहा.
पढ़ें- SPECIAL: बूंदी के युवा ने महज 30 रुपए लागत से बनाया मास्क, कोरोना वॉरियर्स को बांटा जा रहा नि:शुल्क
इन आरोपी के विरुद्ध कई थानों में 21 आपराधिक केस जिनमें लूट, हत्या, मारपीट, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान, अपहरण दर्ज है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सोजत सीआई रामेश्वर लाल को सौंपी है.