पाली. जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के खोबा गोड़ा मार्ग पर मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक के साथी ने ही शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की थी. जिससे युवक की मौत हो गई थी. बुधवार देर शाम को पुलिस ने आरोपी को देसूरी को क्वॉरेंटाइन सेंटर से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देसूरी को खोबा गोड़ा मार्ग पर चारागाह जमीन पर दिनेश मीणा उम्र 30 वर्ष का शव मिला था. इस मामले की पूरी पड़ताल की तो मृतक अपने दोस्त सुरेश साटिया के साथ चारागाह में शराब पार्टी करने का मामला सामने आया था. जब पुलिस ने उसके साथी की तलाश की तो पता चला कि मंगलवार की शाम को ही पुलिस ने मृतक के साथी को देसूरी क्षेत्र में बेवजह घूमने के कारण क्वॉरेंटाइन कर दिया था.
पढ़ें- कोरोना प्रबंधन में विफलता का आरोप लगाते हुए भदेल ने गहलोत सरकार पर साधा जमकर निशाना
पुलिस ने इस मामले में जब मृतक के साथी से पूछताछ की तो सारा मामला उजागर हो गया और मृतक के साथ शराब पीने वाला उसका साथी सुरेश साटिया ने उसके साथ मारपीट की थी. जिससे कि उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मजदूरी के पैसों को लेकर हुई थी हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक दिनेश मीना का शव मिलने के बाद तो पुलिस ने तहकीकात की ही तो उसके आसपास काफी शराब के पव्वे मिले थे. जिसके बाद पता लगाने पर उसके साथ सुरेश के शराब पीने का नाम सामने आया था. सुरेश से पूछताछ में उसने बताया कि मृतक उससे मजदूरी के 40 हजार रुपए 1 वर्ष से मांग रहा था. शराब पीने के दौरान भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. जिसके चलते सुरेश ने दिनेश पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई. इस विवाद के बाद आरोपी शराब के नशे में देसूरी निकल गया था. लेकिन रास्ते में पुलिस ने उसे बेवजह घूमने के कारण पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया था.