ETV Bharat / state

पालीः कथा स्थल पर वृद्धा महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात, पुलिस ने 2 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:09 AM IST

पाली शहर के नागा बाबा बगीची में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में एक वृद्धा के गले में पहनी सोने की चेन चोरी हो गई. कथा समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर महिला की चेन किसी ने उसके गले से चोरी कर ली. इस मामले की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और नागा बाबा बगीची के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध महिलाओं के चेहरे भी सामने आए, जिसके आधार पर पुलिस ने रोहट के पास 2 महिलाओं को पूछताछ के लिए पकड़ लिया.

chain snatching case, पाली समाचार
वृद्धा महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात

पाली. जिले में चेन स्नैचिंग की वारदात बढ़ती जा रही है. पाली शहर के नागा बाबा बगीची में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में एक वृद्धा के गले में पहनी सोने की चेन चोरी हो गई. कथा समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर महिला की चेन किसी ने उसके गले से चोरी कर ली. इस मामले की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और नागा बाबा बगीची के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध महिलाओं के चेहरे भी सामने आए, जिसके आधार पर पुलिस ने रोहट के पास 2 महिलाओं को पूछताछ के लिए पकड़ लिया. पुलिस को संदेह है कि आरोपी महिलाओं के साथ कुछ और महिलाएं भी साथ थीं.

वृद्धा महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात

बताया जा रहा है कि प्रसाद वितरण के दौरान एक अन्य महिला के गले से भी चैन चोरी हुई. उस महिला ने आरोपी महिला को पकड़ भी लिया था, लेकिन चेन लौटाने पर उसे छोड़ दिया गया. औद्योगिक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुरा पोल निवासी कलावती देवी पत्नी किशन गोपाल अपने मोहल्ले की महिलाओं के साथ नागा बाबा बगीची में चल रही कथा सुनने आई थी. कथा समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ में वह भी प्रसाद लेने गई थी. इस दौरान चोर गिरोह की महिलाओं ने उसके कान से टॉप्स चुराने का प्रयास किया और उसके गले से सोने की चेन तोड़ दी. पीड़िता को झटका लगने से वह वहीं पर गिर गई और उसके बाद उसने चिल्लाना शुरू किया, जिसके चलते सूचना मिलने पर सीओ सिटी निशांत भारद्वाज और औद्योगिक थाना प्रभारी सवाई सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

पाली. जिले में चेन स्नैचिंग की वारदात बढ़ती जा रही है. पाली शहर के नागा बाबा बगीची में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में एक वृद्धा के गले में पहनी सोने की चेन चोरी हो गई. कथा समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर महिला की चेन किसी ने उसके गले से चोरी कर ली. इस मामले की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और नागा बाबा बगीची के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध महिलाओं के चेहरे भी सामने आए, जिसके आधार पर पुलिस ने रोहट के पास 2 महिलाओं को पूछताछ के लिए पकड़ लिया. पुलिस को संदेह है कि आरोपी महिलाओं के साथ कुछ और महिलाएं भी साथ थीं.

वृद्धा महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात

बताया जा रहा है कि प्रसाद वितरण के दौरान एक अन्य महिला के गले से भी चैन चोरी हुई. उस महिला ने आरोपी महिला को पकड़ भी लिया था, लेकिन चेन लौटाने पर उसे छोड़ दिया गया. औद्योगिक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुरा पोल निवासी कलावती देवी पत्नी किशन गोपाल अपने मोहल्ले की महिलाओं के साथ नागा बाबा बगीची में चल रही कथा सुनने आई थी. कथा समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ में वह भी प्रसाद लेने गई थी. इस दौरान चोर गिरोह की महिलाओं ने उसके कान से टॉप्स चुराने का प्रयास किया और उसके गले से सोने की चेन तोड़ दी. पीड़िता को झटका लगने से वह वहीं पर गिर गई और उसके बाद उसने चिल्लाना शुरू किया, जिसके चलते सूचना मिलने पर सीओ सिटी निशांत भारद्वाज और औद्योगिक थाना प्रभारी सवाई सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.