पाली. निकाय चुनाव को लेकर इस बार निर्वाचन विभाग चेयरमैन के मतदान कराने को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है. मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक पाली की नगर परिषद सभा हॉल में पाली के नए सभापति को लेकर मतदान होने वाला हैं. जिसके चलते निर्वाचन विभाग की ओर से पूरे नगर परिषद कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए गए हैं. वहीं नगर परिषद के परिसर में जीते हुए 65 पार्षदों के अलावा किसी का भी प्रवेश निषेध कर दिया गया है. नगर परिषद की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा किया जा रहा है.
निर्वाचन अधिकारी रोहितश्व सिंह तोमर ने बताया कि नगर परिषद टाउन हॉल परिसर को पुलिस के 3 स्तरीय सुरक्षा घेरे में शामिल किया गया है. पहला सुरक्षा घेरा नगर परिषद परिसर से 100 मीटर दूरी पर है. जहां सभी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध कर दिया गया है. वहीं दूसरा सुरक्षा घेरा नगर परिषद का मुख्य द्वार है. जहां से प्रवेश करने वाले लोगों के आईडी व पार्षदों के प्रमाण-पत्र देखकर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : पालीः नवनिर्वाचित पार्षद के अपहरण का मामला दर्ज, प्रत्याशी ने वीडियो जारी कर कहा- मैं अपनी मर्जी से गया था
इसके बाद में तीसरा सुरक्षा घेरा मतदान केंद्र के बाहर का है. जहां से सिर्फ पार्षदों को ही अंदर जाने दिया जाएगा. जो मतदान दल थे, उन्हें सुबह 8 बजे से पहले ही मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दे दिया गया हैं. वहीं इस पूरे परिसर में किसी को भी फोन ले जाने से पूरी तरह से प्रतिबंधित कर रखा है. निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक मतदान की समय तय है और करीब 3 से 4 बजे तक पाली सभापति चुनाव को लेकर मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.