पाली. जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. शनिवार और रविवार को पाली शहर सुमेरपुर क्षेत्रों में कई जगहों पर कौओं की मौत के बाद प्रशासन की ओर से इनकी जांच कराने के लिए इनके विसरा भोपाल लैब में भेजे गए हैं.
वहीं, इस बीमारी का संक्रमण इंसानों तक ना फैले इसे लेकर जिला कलक्टर अंशदीप ने रविवार देर रात को शहर के विभिन्न उद्यानों (जहां पर कौवों की मौत हुई है) पर धारा 144 प्रभावी कर दी है. इन स्थानों पर संक्रमण के रुकने तक इंसानों की दखल पूरी तरह से बंद रहेगी. जिला कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इन क्षेत्रों में कोई प्रवेश न कर सके इसके लिए इन स्थानों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया जाए.
यह भी पढ़ेंः Bird Flu का कहर: कौवे के बाद अब कोयल में फैलने लगा संक्रमण... अलर्ट जारी
बता दें, प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू का कहर मंडराया हुआ है. अज्ञात कारणों से कौवों और अन्य पक्षियों की मौत हो रही है. पाली में भी बर्ड फ्लू की दस्तक देखी जा रही है, यहां भी कौवों की मौत हुई है. पाली शहर के कई उद्यानों और सुमेरपुर क्षेत्र में पिछले 3 दिनों में 50 से ज्यादा कौवों की मौत अज्ञात कारणों से हुई है.
यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़: जबरासर गांव में 88 कौए मृत मिले....बर्ड फ्लू की आशंका, कौओं का सैंपल लिया
वन विभाग और पशु चिकित्सा महकमे ने इसे पाली में बर्ड फ्लू की दस्तक माना है. हालांकि, इन सभी के विसरा भोपाल में भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि पाली में बर्ड फ्लू की दस्तक है यहा नहीं. फिलहाल, इस बर्ड फ्लू को घातक मानते हुए लोगों की सुरक्षा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से इन उद्यानों और अन्य क्षेत्रों में धारा 144 प्रभावी कर दी गई है. इन क्षेत्रों में पुलिस का जाब्ता तैनात कर लोगों के प्रवेश को रोक दिया गया है. प्रशासन को भोपाल में भेजे गए विसरा की रिपोर्ट आने का इंतजार है.