सोजत (पाली). सोजत क्षेत्र में उपखण्ड कार्यालय के बाहर सोमवार को एक चित्रकार ने पेंटिंग बनाई. जिसमें लॉकडाउन के नियमों को नहीं तोड़ने का संदेश दिया. पाली जिला पेंटर-चित्रकार संघ के सदस्य केलवाद के ओमप्रकाश राव ने सड़क पर विभिन्न रंगों से सज्जित पेंटिंग बनाई. जिसमें लॉकडाउन के नियम नहीं तोड़ने, प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है.
ओमप्रकाश राव ने बताया कि आज देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है. ऐसे में हमें पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, मीडियाकर्मियों, नर्सिंगकर्मियों व सफाईकर्मियों के प्रति भी सम्मान की भावना रखनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि जब कोरोना वारियर्स जान की बाजी लगाकर दिन रात डटे हुए हैं तो मैने भी भारतीय नागरिक होने के नाते मेरा फर्ज अदा किया. जिसके चलते खुद के खर्चे से पेंटिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही मेरे लिए देश भक्ति है.
पढ़ेंः मॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू
इस दौरान ओमप्रकाश राव के साथ उनके सहयोगी जेठाराम भी मौजूद रहे. शहर के मध्य मुख्य मार्ग उपखण्ड कार्यालय के बाहर चित्रकार द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग की प्रशंसा हर कोई कर रहा है. वहीं ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने चित्रकार के हुनर की तारीफ की. साथ ही कहा कि देश सेवा में यह भी एक अनुठा योगदान है.