पाली. गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के गोदावास गांव में शुक्रवार की रात को शराब ठेकेदारों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इस झगड़े के बाद में एक ठेकेदार ने दूसरे का अपहरण कर लिया. पीड़ित को अन्यत्र स्थान पर ले जाकर उसने और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की. शनिवार को इस संबंध में पीड़ित ठेकेदार ने गुड़ा एंदला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
गुड़ा एंदला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोदावास निवासी रामदेव मेवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह शराब का ठेकेदार है. अभी उसके शराब की दुकान कुलथाना में संचालित होती है. उसके गांव में एपी सिंह उर्फ पुष्पेंद्र सिंह के शराब का ठेका है. पीड़ित अपने शराब के ठेके से शराब लेकर गांव आता था, जो ग्रामीणों में बेचता था. इस बात को लेकर आरोपी पुष्पेंद्र सिंह और पीड़ित के बीच कई बार विवाद हो चुका है.
यह भी पढ़ें: अलवर: बच्चों के झगड़े में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में 15 लोग घायल
शनिवार को इसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिल्मी अंदाज में दोनों शराब ठेकेदारों ने आपस में झगड़ा किया. इसके बाद आरोपी एपी सिंह ने रामदेव मेवाड़ा का अपहरण कर उससे भिंडर ले गया. जहां उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्जकर आरोपी एपी सिंह को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.