पाली. जिले में संचालित हो रही कपड़ा इकाइयों का भौतिक सत्यापन करने के लिए प्रदेश के 60 अधिकारियों के लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से सोमवार को जिला परिषद में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में पाली आए सभी अधिकारियों को पाली के कपड़ा इकाइयों के भौतिक सत्यापन में किन किन बुन्दुओं पर जांच करनी है, उससे जुड़े प्रशिक्षण दिए गए.
प्रशिक्षण देने के लिए राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कई वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने शिरकत की. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण शिविर करीब 2 बजे तक चला. आगे ये सभी अधिकारी टीमों में पाली की कपड़ा इकाइयों की जांच करेंगे.
पढ़ें- पाली के कपड़ा उद्योग की परीक्षा, प्रदेश के 60 अधिकारियों ने डाला डेरा
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के रीजनल अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि पाली की कपड़ा इकाइयों में प्रदूषण की निगरानी रखने के लिए कई उपकरण लगवा रखे हैं. इन सभी उपकरणों की मॉनिटरिंग राज्य और केंद्रीय प्रदूषण मंडल द्वारा की जाती है. सभी उपकरण किस प्रकार से कार्य करते हैं और उनमें किस प्रकार से गड़बड़ी हो सकती है, इन सभी के बारे में अधिकारियों को बताया गया. जिससे कि अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने में कोई समस्या नहीं हो. उन्होंने बताया कि अब इन 60 अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर भौतिक सत्यापन करवाया जाएगा.