जैतारण (पाली). एक ओर राज्य सरकार आमजन को समय पर सुविधा मुहैया कराने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर डिस्कॉम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहीद बाबू सिंह के पैतृक गांव में 8 दिन से अंधेरे का आगोश है. मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री से लेकर प्रदेश स्तर पर बैठे अधिकारियों को शिकायत के बावजूद अभी तक बिजली सुचारू नहीं की गई है.
पाली जिले के रायपुर उपखंड के सेन्दड़ा ग्राम पंचायत के शहीद बाबू सिंह का पैतृक राजस्व ग्राम बोरवाड में 8 दिन से अंधेरे के आगोश में है. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि 24 जुलाई को बोरवाड़ ग्राम में लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई. जिससे ग्राम में बिजली गुल हो गई. गर्मी और उमस के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मवेशियों को भी पीने के पानी की समस्या आ रही है.
पढ़ें- जैतारण में पुलिस ने दबिश देकर 70 लीटर हथकढ़ शराब की जब्त
दूसरी ओर वन खंड भी पास होने से ग्रामीणों को जंगली जानवरों से भी हर समय भय बना हुआ है. गोविंद सिंह, जनक सिंह, अमर सिंह, दुर्गेश सिंह, पूरण सिंह सहित ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी की सूचना डिस्कॉम के अधिकारियों को दी.
जिस पर डिस्कॉम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्यालय आकर बिजली के बिल की प्रतियां जमा कराने के लिए कहा, सोमवार को ग्रामीणों ने अपने बिजली के बिल डिस्कॉम कार्यालय पर जमा कराए. बिल जमा कराने के बाद डिस्कॉम के अधिकारियों ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया की गांव में अगर एक भी बिल का भुगतान बाकी रहा, तो गांव में बिजली सुचारू नहीं की जाएगी और न ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा.
ऐसे में अब ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ग्रामीणों में भारी रोष भी व्याप्त है. ग्रामीणों ने डिस्कॉम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए, बिजली सुचारू करने की मांग की है.
पढ़ें- अब पेट्रोलिंग के लिए नहीं चलना पड़ेगा पैदल, पाली में इंजीनियरों ने बनाई ट्रैक बाइसाइकिल
सहायक अभियंता गौरव गुप्ता ने बताया कि बोरवाड़ में ट्रांसफर में तकनीकी खराबी आने से बिजली गुल हो गई थी. कुछ ग्रामीणों का बिजली बिल का भुगतान बकाया चल रहा हैं. बकाया भुगतान के बाद ही बिजली सुचारू की जाएगी.