पाली. जिले के लिए बुरी खबर है. सोमवार को नाड़ी मोहल्ला की एक महिला को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए नाड़ी मोहल्ले के ही 9 लोगों की रिपोर्ट बुधवार शाम को पॉजिटिव आई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद में पाली प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है. बता दें कि प्रशासन ने महिला के पॉजिटिव आने के बाद में नौ मोहल्लों में कर्फ्यू घोषित कर रखा था और 22 मोहल्लों को बफर जोन में शामिल कर रखा था.
वहीं प्रशासन अब एक साथ आए इतने पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए शहर के लिए नई रणनीति तैयार करने में जुट गया है. पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने पाली के सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर बुलाया है. जिसके चलते गुरुवार सुबह लोगों को अपने घरों में ही रखने के लिए नया प्लान तैयार किया जाएगा.
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया प्रशासन की ओर से नाड़ी मोहल्ला क्षेत्र में रैंडम सैंपलिंग कराई गई थी. इस सैंपलिंग में सोमवार को एक महिला पॉजिटिव आई थी. इसके बाद में महिला के संपर्क में आए 13 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इन 13 लोगों में से 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन 9 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद में प्रशासन की ओर से बुधवार को 42 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ें. कोरोना LIVE : 24 घंटे में 73 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार
वहीं अब पाली शहर में सख्ती बरतने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि लोग अपने घरों में रहे और संक्रमण की चेन और नहीं बढ़ सके. बता दें कि अब पाली के नाड़ी मोहल्ला सहित इन 22 मोहल्लों में चिकित्सा विभाग की ओर से सघन ऑपरेशन चलाकर घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी. प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चिंता यह बनी हुई है कि अब तक जो पाली में इस महिला के संपर्क में लोग पॉजिटिव आए हैं उनमें किसी भी प्रकार के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं.
ऐसे में प्रशासन अब लगातार इस क्षेत्र में उन लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहा है, जो इस तरह के पॉजिटिव हैं. क्योंकि अब तक प्रशासन के सामने दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए थे. वह पूरी तरह से लक्षण ग्रस्त थे. लेकिन अब प्रशासन के सामने एक नई चुनौती आकर खड़ी हो गई है.