पाली. जिले की सुमेरपुर नगरपालिका चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके तहत पार्षद पद के दावेदारों की लंबी सूची होने के कारण दोनों ही पार्टियां बागियों के खतरे को लेकर सूची जारी करने से बच रही है. वहीं, इसी कारण अभी तक कांग्रेस और भाजपा ने किसी भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है.
भाजपा की ओर से स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत का कहना है कि पार्टी ने सभी नामों के पैनल जयपुर भेजे हैं. वहां जैसे ही कोर कमेटी की मीटिंग होगी उसके बाद सभी के नाम एक साथ घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा जहां तक बागियों का सवाल है भाजपा का कार्यकर्ता बागी नहीं हो सकता. लेकिन विधायक ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ वार्डों में बागी हो सकते है, इस लिए टिकट वितरण का जिम्मा कोई लेने को तैयार नहीं है. साथ ही कार्यकर्ताओं के आक्रोश से सब बचना चाह रहे हैं.
पढ़ेंः जांच आयोग की रिपोर्ट पर सरकार कार्रवाई करने को बाध्य नहींः महाधिवक्ता
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि पार्टी ने फार्म जमा कर लिए हैं और मंथन के बाद जिला कमेटी को भेजे गए हैं. साथ ही इन पर जयपुर से अंतिम मोहर लगेगी. बता दें कि गुरूवार रात से ही शहर में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धारा 144 लागू की गई है. जानकारी के अनुसार पालिका चुनाव के पार्षद पद के उम्मीदवार अधिकतम एक लाख रुपए की राशि चुनाव अभियान में खर्च कर सकेंगे.