जैतारण (पाली). जिले के रास थाना क्षेत्र के ब्यावर-मेड़ता राज्य राजमार्ग-125 पर जगतिया सरहद में दोपहर ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही रास थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया, फैक्ट्री प्रबंधन के आश्वासन के बाद करीब साढ़े तीन घंटे बाद शव को उठाया गया. शव उठाने के लिए रास थाने से एएसआई भागचंद शर्मा, पटवारी जगदीश बागड़ी और मौके पर पुलिसकर्मी मृतक के परिजनों और प्रदर्शनकारियों से समझाइश करते रहे.
एएसआई भागचंद शर्मा ने बताया कि मोटर साइकिल सवार पालियावास निवासी मेवाराम गुर्जर (45) पुत्र जीवणराम की जगतिया सरहद में रास की ओर से आ रहे एक ट्रेलर की टक्कर से मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रेलर को घटना स्थल पर ही खड़ा कर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- धौलपुर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में साले की मौत, जीजा गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सुचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शव को घटना स्थल से नहीं उठाने पर अड़े रहे. करीब साढ़े तीन घंटे बाद मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद शव को उठाया. पुलिस ट्रेलर को जब्त कर थाने ले कर आई. जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.