पाली. जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र से गुजर रहे पाली-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर 21 सितंबर को हुए सड़क हादसे के बाद अब उसी स्थान के पास मिनी ट्रक चालक का 3 दिन पुराना शव मिला है. बताया जा रहा है कि चालक ने दुर्घटना स्थल के पास ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है.
वहां से गुजर रहे चरवाहों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल मोर्चरी पहुंचाया. जहां शिनाख्त में उसकी पहचान 50 वर्षीय सतीश सिंह पुत्र हरी सिंह हरियाणा के गुड़गांव जिले में बिलासपुर के सिद्रावली निवासी के रूप में हुई. यह वही मिनी ट्रक चालक था, जिसकी मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक ही परिवार के 4 लोगों की में मौत हो गई थी.
बता दें कि 21 सितंबर तड़के गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के पाली-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर किरवा गांव के पास एक मिनी ट्रक पलट गया था. इस हादसे में मिनी ट्रक में सवार 1 वर्षीय मासूम बच्ची 6 वर्षीय बालिका सहित 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक सतीश सिंह मौके से फरार हो गया था.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ में अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस ने उसे खासा ढूंढने का प्रयास भी किया था, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. गुरुवार शाम को उस मिनी ट्रक चालक का 3 दिन पुराना शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर लटका मिला. पुलिस ने प्राथमिकता से इससे अवसाद के बाद आत्महत्या मानी है और मृतक के परिजनों को सूचना दी है.