पाली. जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नोवी गांव में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पीहर पक्ष ने इस मामले में मृतका के ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही हत्या का मामला भी दर्ज करवाया है. इसके चलते इस मामले की जांच सुमेरपुर सीओ को दी गई है.
सुमेरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा निवासी उषा शर्मा पत्नी अमित शर्मा ने सुमेरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पुत्री अनीता की शादी सुमेरपुर के नौवीं गांव में रहने वाले ललित कुमार शर्मा से वर्ष 2016 में करवाई थी. उसके विवाह के बाद से ही उसकी बेटी को पति, ससुर, सास, देवर और देवरानी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इस मामले में उसकी बेटी ने कई बार फोन कर उसे बताया भी था.
यह भी पढ़ें- एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
बुधवार को उसकी मौत की सूचना मिली. प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी की मौत की सूचना के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल वालों को उनके पहुंचने तक अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही थी, लेकिन ससुराल वालों ने उनके पहुंचने से पहले ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इसके चलते पीहर पक्ष की ओर से महिला की हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया गया है.