पाली. विश्व उपभोक्ता दिवस सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया. इस साल विश्व उपभोक्ता दिवस टेकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम पर मनाया गया.
जिला रसद अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर ने बताया कि उपभोक्ता के विभिन्न हितों को ध्यान में रखते हुए हर साल 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं या ग्राहकों को उनके हितों के लिए बनाए गए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और उसके अंतर्गत आने वाले कानूनों की जानकारी देना है.
बाजार में होने वाली ग्राहक जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावटी सामग्री का वितरण, अधिक दाम वसूलना, बिना मानक वस्तुओं की बिक्री, ठगी, नाप-तौप में अनियमितता, गारंटी के बाद सर्विस प्रदान नहीं करने के अलावा ग्राहकों के प्रति होने वाले अपराधों को देखते हुए इस दिन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं.
पढ़ें- पाली में 2 दिनों तक बैंकों के कार्य रहेंगे ठप, कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग की वजह से इन दिनों प्लास्टिक पॉल्यूशन बढ़ रहा है. इस कारण इस साल उपभोक्ता दिवस की थीम इसी पर आधारित रखी गई है. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी और एसडीएम उत्सव कौशल सहित कई अधिकारी व समाजसेवी मौजूद थे.