ETV Bharat / state

जवाई बांध से 4 पाण लेने के लिए किसानों की बैठक आज, नहीं मिलने पर किसानों ने महापड़ाव की दी चेतावनी - किसानों के महापड़ाव

राजस्थान के जवाई बांध से रबी फसलों के लिए पानी देने के लिए जवाई जल वितरण समिति की बैठक शुक्रवार दोपहर 2 बजे होगी. बैठक में पाली व जालोर जिले के कलेक्टर सहित सिंचाई विभाग के आला अधिकारी समेत किसान संगठनों के प्रतिनिधि और जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

pali news, jawai dem, पाली खबर, जबाई बांध
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:41 AM IST

पाली: पश्चिमी राजस्थान के जवाई बांध से रबी फसलों के लिए सिंचित क्षेत्र में नहरों से पानी देने और पीने के पानी के आरक्षण के लिए जवाई जल वितरण समिति की बैठक शुक्रवार दोपहर 2 बजे संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी की अध्यक्षता में जवाई डाक बंगले पर आयोजित होगी. इस बैठक में पाली व जालोर जिले के कलेक्टर सहित सिंचाई विभाग के आला अधिकारी समेत किसान संगठनों के प्रतिनिधि और जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

जवाई बांध से 4 पाण लेने के लिए किसानों की बैठक आज

गौरतलब है कि जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट और 7327.50 एमसीएफटी के मुकाबले गुरुवार रात 8 बजे तक 53.45 फीट के साथ 5394.45 एमसीएफटी दर्ज की गई है. जवाई बांध की सहायक नदियों से बांध से धीमी गति से बांध में पानी की आवक जारी है.

ये भी पढ़ें: किसान महापंचायत का आंदोलन स्थगित, सरकार के साथ कई मुद्दों पर बनी सहमती

बता दें इस बार किसान संघर्ष समिति ने सिंचाई के लिए चार पाण के साथ 3800 एमसीएफटी पानी देने की मांग रखी है. इससे पहले भी वर्ष 2015 में ऐसी स्थिति बनी थी. जिसमें जवाई बांध में 53.95 फीट के साथ 5553 एमसीएफटी पानी मौजूद था. लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए 3800 एमसीएफटी पानी दिया गया था.

ये भी पढ़ें: जयपुर : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 युवतियों समेत 2 संचालक गिरफ्तार

किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मानें तो उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी मांग में किसानों को सिंचाई के लिए उनके हक का पानी नहीं दिए जाने पर किसानों ने महापड़ाव जैसी चेतावनी भी दी है.

पाली: पश्चिमी राजस्थान के जवाई बांध से रबी फसलों के लिए सिंचित क्षेत्र में नहरों से पानी देने और पीने के पानी के आरक्षण के लिए जवाई जल वितरण समिति की बैठक शुक्रवार दोपहर 2 बजे संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी की अध्यक्षता में जवाई डाक बंगले पर आयोजित होगी. इस बैठक में पाली व जालोर जिले के कलेक्टर सहित सिंचाई विभाग के आला अधिकारी समेत किसान संगठनों के प्रतिनिधि और जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

जवाई बांध से 4 पाण लेने के लिए किसानों की बैठक आज

गौरतलब है कि जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट और 7327.50 एमसीएफटी के मुकाबले गुरुवार रात 8 बजे तक 53.45 फीट के साथ 5394.45 एमसीएफटी दर्ज की गई है. जवाई बांध की सहायक नदियों से बांध से धीमी गति से बांध में पानी की आवक जारी है.

ये भी पढ़ें: किसान महापंचायत का आंदोलन स्थगित, सरकार के साथ कई मुद्दों पर बनी सहमती

बता दें इस बार किसान संघर्ष समिति ने सिंचाई के लिए चार पाण के साथ 3800 एमसीएफटी पानी देने की मांग रखी है. इससे पहले भी वर्ष 2015 में ऐसी स्थिति बनी थी. जिसमें जवाई बांध में 53.95 फीट के साथ 5553 एमसीएफटी पानी मौजूद था. लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए 3800 एमसीएफटी पानी दिया गया था.

ये भी पढ़ें: जयपुर : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 युवतियों समेत 2 संचालक गिरफ्तार

किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मानें तो उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी मांग में किसानों को सिंचाई के लिए उनके हक का पानी नहीं दिए जाने पर किसानों ने महापड़ाव जैसी चेतावनी भी दी है.

Intro:पाली. पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध से रबी फसल 2019-20 के लिए सिंचित क्षेत्र में नहरी पानी देने एवं पीने के पानी के आरक्षण के लिए जवाई जल वितरण समिति की बैठक शुक्रवार को संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी की अध्यक्षता में जवाई डाक बंगले पर होगी। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे जवाई डाक बंगला परिसर में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जवाई जल वितरण कमेटी की बैठक का आयोजन होगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित पाली व जालोर जिले के कलेक्टर, जलदाय व सिंचाई विभाग के आला अधिकारी समेत किसान संगठनों के प्रतिनिधि और जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बैठक में जवाई बांध के क्षेत्र में किसानों व पेयजल के लिए पानी आरक्षण को लेकर चर्चा की जाएगी।


Body:गौरतलब है कि जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट व 7327.50 एमसीएफटी के मुकाबले गुरुवार रात 8 बजे तक 53. 45 फीट के साथ 5394.45 एमसीएफटी दर्ज किया गया है। जवाई बांध के सहायक से ही बांध से मंथर गति से बांध में आवक जारी है। इस बार किसान संघर्ष समिति ने सिंचाई के लिए चार पाण के साथ 3800 एमसीएफटी पानी सिंचाई के लिए देने की मांग रखी है। पूर्व में भी वर्ष 2015 में ऐसी स्थिति बनी थी। जिसमें जवाई बांध में 53.95 फीट के साथ 5553 एमसीएफटी पानी मौजूद था। लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए 3800 एमसीएफटी पानी दिया गया था। किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मानें तो उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी मांग में किसानों को सिंचाई के लिए उनके हक का पानी नहीं दिए जाने पर किसानों के महापड़ाव जैसी चेतावनी भी दी है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.