ETV Bharat / state

पाली में रातभर कड़कड़ाती रही बिजलियां, बूंदा-बांदी का दौर जारी

जिले में अभी भी बारिश का दौर रुका नहीं है. जिले के कई हिस्से जहां से प्रतिदिन बूंदा-बांदी से अच्छी बारिश की खबरें सामने आ रही है. वहीं लगातार बारिश के चलते पाली में लगभग 29 बांध अब ओवरफ्लो चल रहे हैं.

पाली रेन न्यूज, पाली न्यूज, Lightning continued to crackle in Pali, pali rain news
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 1:51 PM IST

पाली. जिले में अभी भी बारिश का दौर रुका नहीं है. यहां कई हिस्से ऐसे है. जहां से प्रतिदिन बूंदा-बांदी से अच्छी बारिश की खबरें सामने आ रही है. वहीं लगातार बारिश के चलते पाली में लगभग 29 बांध अब ओवरफ्लो चल रहे हैं. पाली के 52 बांधों में लगातार बरसात के पानी की आवक बढ़ गई है.

पाली में रातभर कड़कड़ाती रही बिजलियां

बीती रात को भी पाली के कई हिस्सों में बारिश का माहौल बना. कई स्थानों पर बूंदा-बांदी भी हुई. रात भर बादलों ने अपना डेरा डाल रखा और बिजली कड़कड़ाती रही. रायपुर, देसूरी और सादड़ी में रविवार सुबह से ही काले बादलों ने अपना डेरा डाले रखा.

पढ़ें- विप्र समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में 200 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

वहीं रात को लगातार कड़कती बिजली से लोगों का अनुमान था कि रात के समय अच्छी बारिश होगी. लेकिन लगातार लेकिन देर रात बात मौसम बदला और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के बाद सभी बादल छट गए.

पाली. जिले में अभी भी बारिश का दौर रुका नहीं है. यहां कई हिस्से ऐसे है. जहां से प्रतिदिन बूंदा-बांदी से अच्छी बारिश की खबरें सामने आ रही है. वहीं लगातार बारिश के चलते पाली में लगभग 29 बांध अब ओवरफ्लो चल रहे हैं. पाली के 52 बांधों में लगातार बरसात के पानी की आवक बढ़ गई है.

पाली में रातभर कड़कड़ाती रही बिजलियां

बीती रात को भी पाली के कई हिस्सों में बारिश का माहौल बना. कई स्थानों पर बूंदा-बांदी भी हुई. रात भर बादलों ने अपना डेरा डाल रखा और बिजली कड़कड़ाती रही. रायपुर, देसूरी और सादड़ी में रविवार सुबह से ही काले बादलों ने अपना डेरा डाले रखा.

पढ़ें- विप्र समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में 200 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

वहीं रात को लगातार कड़कती बिजली से लोगों का अनुमान था कि रात के समय अच्छी बारिश होगी. लेकिन लगातार लेकिन देर रात बात मौसम बदला और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के बाद सभी बादल छट गए.

Intro:पाली. जिले में अभी भी बारिश का दौर रुक नहीं पा रहा है ।जिले के कई हिस्से जहां से प्रतिदिन बूंदा बूंदी व अच्छी बारिश की खबरें सामने आ रही है। वहीं लगातार बारिश के चलते पाली में लगभग 29 बांध अब औवरफ्लो चल रहे हैं ।वहीं पाली के 52 बांधों में लगातार बरसात के पानी की आवक चल रही है।

Body:बीती रात रविवार को भी पाली के कई हिस्सों में बारिश का माहौल बना। कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई और कई स्थानों पर रात भर बादलों ने अपना डेरा डाल रखा और बिजली कड़कड़ाती रही। रायपुर, देसूरी व सादड़ी क्षेत्र में रविवार सुबह से ही काले बादलों ने अपना डेरा डाल रखा। वही रात को लगातार कड़कती बिजली से लोगों का अनुमान था कि रात के समय अच्छी बारिश होगी। लेकिन लगातार लेकिन देर रात बात मौसम बदला और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के बाद सभी बादल छट गए।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.