पाली. जिले में अभी भी बारिश का दौर रुका नहीं है. यहां कई हिस्से ऐसे है. जहां से प्रतिदिन बूंदा-बांदी से अच्छी बारिश की खबरें सामने आ रही है. वहीं लगातार बारिश के चलते पाली में लगभग 29 बांध अब ओवरफ्लो चल रहे हैं. पाली के 52 बांधों में लगातार बरसात के पानी की आवक बढ़ गई है.
बीती रात को भी पाली के कई हिस्सों में बारिश का माहौल बना. कई स्थानों पर बूंदा-बांदी भी हुई. रात भर बादलों ने अपना डेरा डाल रखा और बिजली कड़कड़ाती रही. रायपुर, देसूरी और सादड़ी में रविवार सुबह से ही काले बादलों ने अपना डेरा डाले रखा.
पढ़ें- विप्र समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में 200 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
वहीं रात को लगातार कड़कती बिजली से लोगों का अनुमान था कि रात के समय अच्छी बारिश होगी. लेकिन लगातार लेकिन देर रात बात मौसम बदला और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के बाद सभी बादल छट गए.