ETV Bharat / state

पाली: बच्चों के बीच हुए विवाद में 8 घायल - पाली में लाठी भाटा जंग

सोजत थाना क्षेत्र के लोहार कॅालोनी में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों ही पक्षो ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसा दी.

Sojat Pali news, सोजत पाली में खुनी संघर्ष, सोजत पाली खबर, pali news
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 9:54 AM IST

सोजत (पाली). थाना क्षेत्र के लोहार कॅालोनी में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष हुआ. लाठी भाटा जंग में दोनो पक्षों के आठ लोग घायल हो गए. घायलों को निजी वाहनों से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि गम्भीर रुप से दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया.

आपसी कहासुनी के चलते हुई लाठी-भाटा जंग

जानकारी के अनुसार सोजत थाना क्षेत्र के लोहार कॅालोनी में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों मे तनातनी हो गई. जिसके बाद लाठी भाटा जंग हो गई. इसमें आठ लोग घायल हो गए. जबकि दो गम्भीर घायलो को जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- गणपति बप्पा ने उड़ाया राफेल से लेकर चंद्रयान-2, शोभायात्रा में दिखी झलकियां

दरअसल, लाहौर कॅालोनी निवासी सुरजाराम मिठिया देवी अमराराम रामचन्द्र हेमाराम श्रवण और संतोष लोहार गंभीर रुप से घायल हैं. दुसरे पक्ष के नोहरलाल मदारी सहित 8 लोग घायल हुए हैं. देर रात तक अस्पताल और लौहार कॅालोनी मे आरएसी और पुलिस जाप्ता तैनात रहा. मामले में पुलिस देरी से पहुंची. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ. फिलहाल सोजत पुलिस पुरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

सोजत (पाली). थाना क्षेत्र के लोहार कॅालोनी में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष हुआ. लाठी भाटा जंग में दोनो पक्षों के आठ लोग घायल हो गए. घायलों को निजी वाहनों से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि गम्भीर रुप से दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया.

आपसी कहासुनी के चलते हुई लाठी-भाटा जंग

जानकारी के अनुसार सोजत थाना क्षेत्र के लोहार कॅालोनी में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों मे तनातनी हो गई. जिसके बाद लाठी भाटा जंग हो गई. इसमें आठ लोग घायल हो गए. जबकि दो गम्भीर घायलो को जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- गणपति बप्पा ने उड़ाया राफेल से लेकर चंद्रयान-2, शोभायात्रा में दिखी झलकियां

दरअसल, लाहौर कॅालोनी निवासी सुरजाराम मिठिया देवी अमराराम रामचन्द्र हेमाराम श्रवण और संतोष लोहार गंभीर रुप से घायल हैं. दुसरे पक्ष के नोहरलाल मदारी सहित 8 लोग घायल हुए हैं. देर रात तक अस्पताल और लौहार कॅालोनी मे आरएसी और पुलिस जाप्ता तैनात रहा. मामले में पुलिस देरी से पहुंची. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ. फिलहाल सोजत पुलिस पुरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Intro:सोजत थाना क्षेत्र के लौहार काॅलानी मे आपसी कहासुनी को लेकर खुनी सघर्ष दो पक्षों में हुआ लाठी भाटा जंग मे दोनो पक्षों के आठ लोग हुए घायल घायलो को निजि वाहनो से सोजत राजकिय अस्पताल में कराया भर्ती गम्भीर घायलो मे दो को प्राथमिक उपचार के बाद जौधपुर किया गया रैफर ।
Body:सोजत (पाली)

सोजत थाना क्षेत्र के लौहार काॅलानी मे आपसी कहासुनी को लेकर खुनी सघर्ष दो पक्षों में हुआ लाठी भाटा जंग मे दोनो पक्षों के आठ लोग हुए घायल घायलो को निजि वाहनो से सोजत राजकिय अस्पताल में कराया भर्ती गम्भीर घायलो मे दो को प्राथमिक उपचार के बाद जौधपुर किया गया रैफर ।

जानकारी के अनुसार सौजत थाना क्षेत्र के लोहार काॅलानी मे बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों मे तनातनी के बाद हुई लाठी भाटा जंग जिससे आठ लोग हुए घायल दो गम्भीर घायलो को किया जौधपुर रैफर घायलो मे लाहौर काॅलानी निवासी सुरजाराम मिठिया देवी अमराराम रामचन्द्र हेमाराम श्रवण व संतोष लौहार घायल दुसरे पक्ष नोहरलाल मदारी सहित 8 हुए घायल। देर रात तक अस्पताल और लौहार काॅलानी मे आरएसी व पुलिस जाप्ता रहा तैनात। लाठी भाटा जंग के बाद देरी से पहुची पुलिस । समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ सोजत पुलिस कर रही है पुरे मामले में जांच पड़ताल।


बाईट - प्रत्यक्षदर्शी


मीठालाल पंवार सोजत
9784747900




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.