पाली. चेन्नई से चलकर जोधपुर जाने वाली ट्रेन में सवार पांच यात्रियों को बदमाशों ने नशीला पदार्थ पिलाया और उनके बेहोश होने के बाद उनके सोने-चांदी के जेवरात और उनका सामान पार कर लिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद में रेलवे पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. रेलवे पुलिस की ओर से सभी यात्रियों का स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया है. इसके लिए उन्हें बांगड़ अस्पताल लाया गया है. साथ ही यात्रियों की निशानदेही पर जहरखुरानी करने वाले व्यक्ति की तलाश जारी है.
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई से जोधपुर एक्सप्रेस सप्ताहिक ट्रेन में बैठे 5 यात्रियों को बड़ौदा के पास उनके पास ही सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री होने की खुशी जाहिर करते हुए शरबत का सेवन कराया. इस शरबत के सेवन के बाद में B2 बोगी में सवार पांच यात्री पूरी तरह से बेहोश हो गए.
पाली रेलवे स्टेशन के पास इन सभी यात्रियों को होश आया, तब तक इनके पहने हुए सभी जेवरात गायब थे और इनके सामान पूरी तरह से चलते यात्रियों को अस्पताल लाया गया है. यात्रियों की निशानदेही पर रेलवे पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: चूरू में थोक विक्रेता की दुकान में चोरी की वारदात, एक लाख 90 हजार रुपए लेकर फरार
बता दें कि पिछले 15 दिनों में रेल यात्रियों के साथ चोरी और नकबजनी की यह दूसरी बड़ी घटना है. इससे कुछ दिनों पहले आबू रोड से आगे ट्रेन में बैठे यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना हुई थी. ट्रेनों में लगातार यात्रियों के साथ हो रही इस लूटपाट को देखते हुए रेलवे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी खड़ा हो रहा है.
हालांकि, रेलवे पुलिस की ओर से सभी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार के भोजन नहीं लेने की अपील की जाती है. लेकिन इन सभी के बावजूद ट्रेनों में इस तरह की वारदात रुकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.