पाली. जैतारण विधानसभा क्षेत्र में आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने के आरोप लगाते हुए जैतारण विधायक अविनाश गहलोत उपखंड कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए हैं. अविनाश गहलोत के साथ कार्यकर्ता भी धरने पर बैठ गए हैं. विधायक की तरफ से क्षेत्र की समस्याओं को दूर करवाने के लिए सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है. अविनाश गहलोत को धरने पर बैठे 2 दिन हो गए हैं.
पढ़ें: सड़क हादसा: सिरोही में सवारियों से भरा ऑटो पलटा, 12 से अधिक लोग घायल
मंगलवार को उन्होंने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता की समस्या के लिए वह कई दिनों तक धरने पर बैठेंगे. जब तक जनता की समस्या हल नहीं होती है तब तक जैतारण उपखंड कार्यालय के आगे से उनका धरना खत्म नहीं होगा. विधायक अविनाश गहलोत ने कहा है कि उन्होंने 12 सूत्री मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया है और उसके लिए सरकार को अब ठोस कदम उठाना होगा.
उन्होंने कहा कि कई बार उन्होंने प्रशासन एवं सरकार के आगे जैतारण विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर मांग की गई है. यहां स्थानीय लोगों को स्थापित सीमेंट इकाइयों में रोजगार नहीं मिल पा रहा है. यहां से प्रतिदिन गुजर रही गाड़ियों से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जिससे कई बार हादसे होते रहते हैं. इसके साथ ही क्षेत्र में पेयजल की समस्या भी जस की तस बनी हुई है. जैतारण विधायक ने कहा कि प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी उनकी और से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. अविनाश गहलोत ने अवैध खनन के चलते आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी की बात कही. साथ ही पिछले 2 सालों से हो रही अतिवृष्टि के चलते किसानों को हो रहे नुकसान का मुद्दा भी उन्होंने उठाया.