मारवाड़ जंक्शन (पाली). रेलवे की साफ-सफाई अभियान को लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारी बुधवार को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे. अधिकारियों ने मारवाड़ जंक्शन की साफ-सफाई की. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर जनता से और यात्रियों से फीडबैक लिया. वहीं अधिकारियों ने बारीकी से स्टेशन का निरीक्षण भी किया.
बता दें कि मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन 2019 में पूरे भारतवर्ष में स्वच्छता मिशन पर नंबर वन पर आया था. इस बार भी यहां स्वच्छता मिशन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने बार-बार अधिकारी पहुंच रहे हैं. यकीनन पश्चिमी राजस्थान का यह रेलवे जंक्शन सफाई और सुंदरता के मामले में अन्य स्टेशनों से अलग ही पहचान बना रहा है. जो पाली जिले के लिए गर्व की बात है. बुधवार को स्वच्छता मिशन के जायजा लेने पहुंचे अधिकारी यहां की व्यवस्थाओं और स्वच्छता को देख मंत्रमुग्ध हो गए.
यह भी पढ़ें. पाली मेडिकल कॉलेज में पहली बार शवदान
जिसमें निखिल कुमार, कृष्ण कुमार, मंडल इंजीनियर पंकज सोयम, मारवाड़ जंक्शन मंडल वाणिज्य निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा, सहायक अभियंता लेखराज मीणा स्टेशन अधीक्षक राजू लाल धवन, स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार, ईओडब्ल्यू वीके पांडे, आईपीएस इंस्पेक्टर अशोक कुमार, जीआरपी और रेलवे के समस्त स्टाफ मौजूद रहे.