ETV Bharat / state

पाली : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जाडन स्थित अस्पताल को खोला जाएगा मरीजों के लिए

पाली जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है. शनिवार को जिला कलक्टर अंशदीप ने पाली जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में पाली में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीज और बांगड़ अस्पताल में आ रही बेड की कमी को लेकर चर्चा की गई.

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:19 PM IST

पाली. अधिकारियों की राय पर जाडन स्थित ओम आश्रम के अंदर बंद पड़े अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए खोलने का फैसला किया गया है. इस को लेकर शनिवार को तकनीकी टीम ने वहां लगे ऑक्सीजन पाइप लाइन को चेक किया. सोमवार से ओम आश्रम के इस अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद पाली में पिछले इन दिनों से आ रही बेड की कमी काफी हद तक दूर होगी.

जिला कलेक्टर अंशदीप ने इसके साथ ही अधिकारियों से लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी जागरूकता अभियान और तेज करने की बात कही. इसके साथ ही लापरवाह लोगों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को और भी ज्यादा सख्त करने के लिए कहा है. इस दौरान पाली जिले में संक्रमित मरीजों के लिए रेमेडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भी चर्चा की गई.

पढ़ें - राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

साथ ही अधिकारियों को पाली जिले के विभिन्न स्थानों पर कालाबाजारी में बिक रहे इस इंजेक्शन की जानकारी जुटाने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने कहा है कि वह अभी पाली में संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर है. आने वाले समय में विवाह की सीजन होने से यह स्थिति और भी भयानक होती नजर आ रही है. इसके लिए पाली जिले के सभी उपखण्डों में हो रहे शादी समारोह पर विशेष तौर पर नजर रखी जाए.

बेकाबू ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांडी नदी पुलिया के पास शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. एम्बुलेंस की मदद से घायल को बांगड़ अस्पताल लाया गया.

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुन्नीराम विश्नोई बागड़ अस्पताल में कार्यरत है. शनिवार को वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था. इस दौरान बांडी नदी की रपट पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक धनाराम गुर्जर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही नया बस स्टैंड पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और घायल चिकित्सा कर्मी को बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा में भर्ती कराया.

पाली. अधिकारियों की राय पर जाडन स्थित ओम आश्रम के अंदर बंद पड़े अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए खोलने का फैसला किया गया है. इस को लेकर शनिवार को तकनीकी टीम ने वहां लगे ऑक्सीजन पाइप लाइन को चेक किया. सोमवार से ओम आश्रम के इस अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद पाली में पिछले इन दिनों से आ रही बेड की कमी काफी हद तक दूर होगी.

जिला कलेक्टर अंशदीप ने इसके साथ ही अधिकारियों से लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी जागरूकता अभियान और तेज करने की बात कही. इसके साथ ही लापरवाह लोगों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को और भी ज्यादा सख्त करने के लिए कहा है. इस दौरान पाली जिले में संक्रमित मरीजों के लिए रेमेडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भी चर्चा की गई.

पढ़ें - राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

साथ ही अधिकारियों को पाली जिले के विभिन्न स्थानों पर कालाबाजारी में बिक रहे इस इंजेक्शन की जानकारी जुटाने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने कहा है कि वह अभी पाली में संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर है. आने वाले समय में विवाह की सीजन होने से यह स्थिति और भी भयानक होती नजर आ रही है. इसके लिए पाली जिले के सभी उपखण्डों में हो रहे शादी समारोह पर विशेष तौर पर नजर रखी जाए.

बेकाबू ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांडी नदी पुलिया के पास शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. एम्बुलेंस की मदद से घायल को बांगड़ अस्पताल लाया गया.

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुन्नीराम विश्नोई बागड़ अस्पताल में कार्यरत है. शनिवार को वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था. इस दौरान बांडी नदी की रपट पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक धनाराम गुर्जर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही नया बस स्टैंड पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और घायल चिकित्सा कर्मी को बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा में भर्ती कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.