सुमेरपुर (पाली). सुमेरपुर उपखंड के सांडेराव गांव में एक टैक्सी चालक का आपसी घरेलू बातों को लेकर घर में ही विवाद हो गया. चालक ने गुस्से में आकर अपनी वृद्ध 70 साल के मां को लात-घूसों से पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद मृतक वृद्धा के पिता ने पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. मृतक के पति मुलाराम ने सांडेराव पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सांडेराव में एक कृषि कुएं पर काश्तकारी का काम काज करते हुए खेत में बनी झोपड़ी में रहता है. जहां पर उसके पुत्र हरीराम (40) ने घरेलू बातों को इधर-उधर करने के विवाद को लेकर अपनी वृद्ध मां चुनी देवी गुस्से में आकर लात-घूसों से मारपीट की, जिससे उसकी पत्नी चुनी देवी की मौत हो गई.
सूचना के बाद सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार पहुंचे. जहां उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सुमेरपुर पुलिस उपाधीक्षक निशांत भारद्वाज भी मौजूद रहे. मृतका का शव सांडेराव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पुत्र हरीराम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके पति को दे दिया है.