मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन में आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन ने मीडिया कर्मियों को बीमा योजना से जोडने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में मांग की गई है कि, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ यानी मीडिया कर्मियों को भी 50 लाख की बीमा योजना स्कीम में सम्मिलित किया जाए. ज्ञापन बताया कि कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान प्रदेश वासियों के बचाव के लिए उठाए गए आपके सराहनीय हैं. कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई में संविदा मानदेय कर्मचारियों के साथ-साथ लोकतंत्र के चौथा स्तंभ मीडिया कर्मियों का भी पूरा सहयोग है. लेकिन मीडिया कर्मियों को इस बीमा योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है. इसीलिए हम आपसे प्रदेश के समस्त मीडिया कर्मियों को भी इसमें जोड़ने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ेंः सीएम हर दूसरे दिन फोन कर पूछते हैं कोई दिक्कत तो नहींः विधायक सुरेश टांक
उपखंड मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपते वक्त शैलेश वर्मा अनिल मारू, सुरेश पवार, नरेंद्र सिंह केशावत, जयेश दवे और अचलाराम सहित कई पत्रकार जन मौजूद रहे.